scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Apple का NFC बेस्ड फीचर, iPhone पर टैप करके होगी पेमेंट, नए iOS अपडेट के बाद कर सकेंगे यूज

Apple
  • 1/6

Apple एक नई पेमेंट सर्विस पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स बिना किसी एक्स्ट्रा हार्डवेयर के सीधे पेमेंट कर सकेंगे. यह सर्विस NFC पर बेस्ड हो सकती है, जिसकी मदद से iPhone यूजर्स का पेमेंट का तरीका और भी आसान हो जाएगा. फिलहाल Apple iPhone यूजर्स को क्रेडिट कार्ड एक्सेप्ट करने के लिए Square Reader जैसे थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना होता है. 

Apple
  • 2/6

रिपोर्ट्स की मानें तो Apple की नई टेक्नोलॉजी के बाद यूजर्स को थर्ड पार्टी प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं होगी. यूजर्स सिर्फ iPhone पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड को टैप करके पेमेंट कर सकेंगे. इस फीचर के लिए NFC चिप का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो पहले से ही Apple के डिवाइसेस में लगी होती है.

Apple
  • 3/6

बता दें कि Apple ने साल 2020 में ही हार्डवेयर फ्री क्रेडिट कार्ड पेमेंट ऑप्शन पर काम करना शुरू कर दिया था. कंपनी ने उस वक्त Mobeewave को लगभग 10 करोड़ डॉलर में खरीदा था. Mobeewave एक स्टार्टअप था, जिसने NFC के जरिए स्मार्टफोन पर पेमेंट एक्सेप्ट करने की टेक्नोलॉजी विकसित की थी. 

Advertisement
Apple
  • 4/6

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, Mobeewave App से पेमेंट भेजना बहुत आसान है. यूजर्स को सिर्फ ट्रांजेक्शन अमाउंट एंटर करना होगा और फिर NFC इनेबल कार्ड को स्मार्टफोन के पीछे टैप करना होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो Apple का बिल्ट-इन फीचर भी इसकी तरह से काम करेगा.

Apple
  • 5/6

हालांकि, अभी साफ नहीं है कि यह फीचर Apple Pay में ही होगा या नहीं, लेकिन जो टीम इस फीचर पर काम कर रही है, वह Apple पेमेंट डिवीजन के तहत आती है. Apple की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

Apple
  • 6/6

चूंकि मौजूदा iPhones में पहले से ही NFC टेक्नोलॉजी मिलती है, इसलिए कंपनी को इस फीचर के लिए किसी हार्डवेयर अपडेट की जरूरत नहीं होगी. Apple इस फीचर को फ्यूचर अपडेट में जोड़ सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर iOS 15.4 का हिस्सा हो सकता है.

Advertisement
Advertisement