साल 2024 खत्म होने वाला है. इस साल के खत्म होने से पहले स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने कई पॉपुलर प्रोडक्ट्स को पेश कर सकते हैं. अगले महीने यानी दिसंबर में कई स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. ये स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में धमाका कर सकते हैं. क्योंकि इनमें दमदार फीचर्स और आकर्षक कीमत का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल सकता है.
iQOO 13 अगले महीने लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर तमाम डिटेल्स शेयर करना शुरू कर दिया है. वैसे तो ये फोन चीन में लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत में ये 3 दिसंबर को लॉन्च होगा. कंपनी इसे iQOO 12 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च करेगी.
इसें आपको Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, स्टाइलिश ऐलुमिनियम फ्रेम, ग्लासी पैनल, IP69 रेटिंग और दूसरे दमदार फीचर्स मिलेंगे. स्मार्टफोन का रियर पैनल RGB LED लाइट्स के साथ आएगा, जो इसके डिजाइन को और बेहतरीन बनाते हैं.
Redmi Note 14 सीरीज भी जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी 9 दिसंबर को इस सीरीज को लॉन्च करेगी, जिसमें तीन स्मार्टफोन- Note 14, Note 14 Pro और Note 14 Pro+ शामिल होंगे. डिवाइस 6.67-inch के OLED डिस्प्ले के साथ आएंगे, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेंगे.
Redmi Note 14 Pro में MediaTek Dimensity 7300-Ultra प्रोसेसर मिलेगा. वहीं Note 14 और Note 14 Pro+ में क्रमशः MediaTek Dimensity 7025-Ultra और Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर मिलेंगे.
इसके अलावा हमें दिसंबर महीने में ही Vivo की ओर से Vivo X200 सीरीज देखने को मिलेगी. इस सीरीज में कंपनी Vivo X200 और Vivo X200 Pro को लॉन्च करेगी. ये सीरीज 200MP के टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ आएगी. कंपनी ने लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन ये फोन्स दिसंबर में ही लॉन्च हो सकते हैं.