scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

UPI के Down रहने से Google Pay, PhonePe और Paytm यूजर्स परेशान, पैसे भेजने में दिक्कत

UPI
  • 1/6

Unified Payments Interface (UPI) सर्विस कई यूजर्स के लिए रविवार को डाउन हो गई. अभी तक कई यूजर्स शिकायत कर चुके हैं कि वो UPI से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं. इसको लेकर कई यूजर्स ट्विटर पर भी शिकायत कर रहे हैं.

UPI
  • 2/6

आपको बता दें कि Unified Payments Interface (UPI) को इंस्टैंट पेमेंट सिस्टम के तौर पर National Payments Corporation of India (NPCI) ने डेवलप किया है. इसका यूज काफी तेजी से बढ़ा है. इसके डाउन रहने से यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

UPI
  • 3/6

इंटरनेट यूजर्स के अनुसार Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स जो UPI पर बेस्ड हैं वो रविवार शाम से काम नहीं कर रहे हैं. हालांकि, कई यूजर्स रिपोर्ट कर रहे हैं कि उनका UPI पेमेंट काम कर रहा है जबकि कई यूजर्स के लिए ये अभी भी काम नहीं कर रहा है. 

Advertisement
UPI
  • 4/6

आपको बता दें कि UPI बेस्ड ऐप्स से यूजर्स तुरंत एक दूसरे बैंक अकाउंट या UPI यूजर्स को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. इसका यूज लोग किराने की दुकान पर पेमेंट से लेकर दोस्तों को पैसे भेजने तक के लिए करते हैं. 

UPI
  • 5/6

खबर लिखे जाने तक हमारे लिए भी Google Pay काम नहीं कर रहा था. NPCI ने एक ट्वीट में बताया कि ये टेक्निकल दिक्कत है और UPI अब काम कर रहा है. हमनें Google Pay के जरिए दो-तीन लोगों को पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की लेकिन हमें एरर मैसेज दिखाई दे रहा था. 

UPI
  • 6/6

NPCI ने ट्वीट में बताया कि वो सिस्टम को क्लोजली मॉनिटर कर रहा है. UPI के डाउन होने पर कई यूजर्स ने ये भी लिखा अब ब्लॉकचेन की जरूरत है ताकि ऐसी दिक्कत ना आए. एक यूजर ने बताया 5 घंटे से उनका पेमेंट अटक गया है. 

Advertisement
Advertisement