scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ऐप स्टोर से वॉलेट ऐप डाउनलोड करना पड़ा महंगा, शख्स ने गंवाए 44 करोड़

iPhone
  • 1/6

Apple ऐप स्टोर से बिटकॉइन रखने के लिए वॉलेट ऐप डाउनलोड करना एक आईफोन यूजर को काफी महंगा पड़ गया. वॉलेट ऐप की वजह से उसने अपने लगभग 44 करोड़ रुपये गंवा दिए. ऐप स्टोर के ऐप्स आमतौर पर सेफ माने जाते हैं लेकिन रियलिटी इससे काफी अलग है. 

Frustration
  • 2/6

अमेरिकी अखबार The Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक एक iPhone यूजर ऐप स्टोर पर उपलब्ध क्रिप्टोकरेंसी के ऐप से अपनी बिटकॉइन की वैल्यू को चेक करना चाहता था और उसे वॉलेट में सेफ रखना चाहता था.

लेकिन वो ऐप फेक निकला जिस वजह से उसे 17.1 बिटकॉइन गंवाने पड़े. इसकी वैल्यू 600,000 डॉलर से अधिक है. भारतीय रुपये में बात करें तो ये वैल्यू 44 करोड़ रुपये से भी अधिक है. 

iPhone
  • 3/6

वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार आईफोन यूजर ने ऐप स्टोर से Trezor ऐप को डाउनलोड किया. Trezor कंपनी हार्डवेयर वॉलेट बनाने के लिए जानी जाती है. ऐप का लोगो बिल्कुल ओरिजिनल लोगो की तरह ही था. इस वजह से उसने बिना कुछ ज्यादा सोचे-समझे उसे डाउनलोड कर लिया. 

Advertisement
iphone
  • 4/6

ये उसके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी. वो ऐप फेक था. वो भोले-भाले लोगों से उनके डिटेल्स लेकर उसका गलत फायदा उठाता था. इस वजह से उसके सारे बिटकॉइन उसे गंवाने पड़े.

iphone
  • 5/6

उसने इन पैसों का इस्तेमाल कोरोना महामारी से हुए नुकसान को रिकवर करने के लिए रखे थे. खबर लिखे जाने तक ऐप स्टोर से Trezor ऐप को हटा दिया गया है. लेकिन बड़ा सवाल अभी भी बना हुआ है इसमें गलती किसकी है? ऐपल ने बिना ठीक से वेरिफाई किए फेक ऐप को पब्लिश कैसे किया?

iPhone
  • 6/6

हालांकि ऐपल ने कहा है कि उसने ऐप को हटा दिया है. यूजर का भरोसा बनाए रखना बड़ी चुनौती है. इसके लिए वो लगातार प्रयास कर रहे हैं. ऐपल ने पिछले साल 6,500 ऐप्स को पूरी जानकारी नहीं देने की वजह से हटाया था.
 
 

Advertisement
Advertisement