Facebook अब आपत्तिजनक पोस्ट हटाने के लिए यूजर्स के भी रिक्वेस्ट को ऐक्सेप्ट करेगा. यूजर्स के रिक्वेस्ट पर आपत्तिजनक पोस्ट को Facebook अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा. कंपनी ने कहा है कि इस फीचर को जारी कर दिया गया है. जल्द ही आने वाले टाइम में सभी यूजर्स के लिए इस फीचर्स को उपलब्ध करवा दिया जाएगा.
इससे पहले यूजर्स Facebook या Instagram के कंटेंट को रिस्टोर करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकते थे. आपत्तिजनक कंटेंट जिसको हटाया जा चुका है यूजर्स उसे वापस लाने के लिए ओवरसाइट बोर्ड के पास रिक्वेस्ट कर सकते थे.
अब इस नए फीचर से यूजर्स ओवरसाइट बोर्ड के पास आपत्तिजनक कंटेंट की शिकायत कर उसे प्लेटफॉर्म से हटवा सकता है. फेसबुक ओवरसाइट बोर्ड पिछले साल अक्टूबर से ही यूजर्स के केस को रिव्यू कर रहा है. इस बोर्ड में इंडिपेंडेंट मेंबर्स होते हैं वो फेसबुक मॉडरेटर्स के डिसीजन को चेक करते हैं. अगर आपको लगता है कि कोई पोस्ट गलत तरीके हटावाया गया है तो आप इसको लेकर भी मॉडरेटर्स के पास जा सकते हैं. उन्हें अपना डिसीजन चेंज करने को कह सकते हैं.
Facebook ने कहा है कि ओवरसाइट बोर्ड के पास जाने के बाद आपको सपोर्ट बॉक्स में एक रेफरेंस आईडी दी जाएगी. इससे आप बोर्ड के पास उनके डिसीजन को लेकर अपील कर सकते हैं. आप पोस्ट, वीडियो, कमेंट, शेयर जैसी चीजों को बार्ड के पास रिपोर्ट कर सकते हैं.
ओवरसाइट बोर्ड उन्हीं केस को लेंगे जिसमें काफी यूजर्स का इन्वॉल्वमेंट होगा. कई यूजर्स के अपील को कंबाइन करके एक ही केस फाइल बनाया जाएगा. मल्टीपल यूजर्स एक ही केस को कई बार रिपोर्ट कर सकते हैं इसलिए सभी को कंबाइन करके एक ही पोस्ट बनाया जाएगा.