scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

11th gen Intel प्रोसेसर के साथ Vaio ने भारत में लॉन्च किए दो नए लैपटॉप्स, जानिए कीमत

Vaio SE 14
  • 1/7

Vaio ने लैपटॉप सेगमेंट में अपनी वापसी इस जनवरी महीने में की थी. जनवरी में Vaio ने दो लैपटॉप्स Vaio E15 और Vaio SE 14 लॉन्च हुए थे. अब Vaio ने 11th gen Intel प्रोसेसर के साथ दो और लैपटॉप्स Vaio SE 14 और Vaio SX 14 को भारत में लॉन्च किया है. 
 

Vaio SE 14
  • 2/7

नया Vaio SE 14 लैपटॉप मॉडल पहले से मौजूद SE 14 का रिफ्रेश मॉडल है. जबकि Vaio SX 14 को कंपनी ने नए लैपटॉप के तौर पर लॉन्च किया है. आपको बता दें भारत में हांगकांग बेस्ड Nexstgo के पास Vaio लैपटॉप का मार्केटिंग, सेल्स और मैनुफैक्चरिंग करने का अधिकार है. 
 

Vaio SE 14
  • 3/7

दोनों की लैपटॉप्स Intel 11th gen प्रोसेसर के साथ आते हैं. Vaio SX 14 में i7 प्रोसेसर दिया गया है और ये दोनों लैपटॉप्स में प्रीमियम लैपटॉप है. Vaio SE 14 मेटल और प्लास्टिक बॉडी के साथ आता है. कंपनी का दावा है ये लैपटॉप सिंगल चार्ज पर 12 घंटे तक का साथ निभाता है. 
 

Advertisement
Vaio SE 14
  • 4/7

ये लैपटॉप Iris Xe integrated ग्राफिक्स और Thunderbolt 4 पोर्ट के साथ आता है. इसमें Full HD IR वेब कैमरा दिया गया है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो TPM (Trusted Platform Module) 2.0, BIOS सिक्योरिटी और एक चेसिस लॉक स्लॉट दिया गया है. 
 

Vaio SE 14
  • 5/7

Vaio SX 14 में 14-इंच की स्क्रीन 4K रेज्योलूशन और इबिल्ट Dolby ऑडियो के साथ दी गई है. कंपनी नेकहा है ये मशीन का काफी हल्का और पतला है. इस वजह से इसे कही ले जाना आसान होता है. ऐडेड सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस recognition सपोर्ट दिया गया है. ये LCD कवर डिजाइन के साथ आता है. 

Vaio SE 14
  • 6/7

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट, तीन USB पोर्ट्स, एक HDMI पोर्टं, एक VGA कनेक्टर और एक  LAN पोर्ट दिया गया है. ये लैपटॉप 1TB स्टोरेज के साथ आता है. 
 

Vaio SX 4
  • 7/7

Vaio SE 14 और Vaio SX 14 की कीमत और उपलब्धता


Vaio SE 14 की कीमत 88,990 रुपये से शुरू होती है जबकि Vaio SX 14 की शुरूआती कीमत 1,72,990 रुपये है. कंपनी ने अभी तक इन लैपटॉप्स के लिए रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन नहीं बताया है. कलर ऑप्शन की जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है. इन लैपटॉप्स को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन से सेल किया जाएगा. फिलहाल Vaio SE 14 को ऐमेजॉन पर कमिंग सून टैग के साथ लिस्ट कर दिया गया है. 

Advertisement
Advertisement