scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio को मिलेगी टक्कर, Vi ने पेश किया 25GB डेटा वाला नया प्रीपेड प्लान, जानें दूसरे बेनिफिट्स

Vodafone
  • 1/6

Vi या Vodafone Idea ने 267 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्रीपेड प्लान को Jio को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है. इस प्लान में Vi कई सारे बेनिफिट्स देता है. इसमें डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल की भी सुविधा यूजर्स को दी जाती है. 

Call
  • 2/6

Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान Jio के 247 रुपये वाले प्लान को टक्कर देने के लिए उतारा गया है. Vi के 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 25GB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता है. इसी तरह Jio के 247 वाले प्रीपेड प्लान में भी 25GB डेटा 30 दिन के लिए दिया जाता है.

Vi
  • 3/6

Vi ने 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के अलावा 128 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है. ये प्लान फ्री ऑन-नेट नाइट मिनट्स के साथ 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसको पहले OnlyTech ने रिपोर्ट किया है. 

Advertisement
Customers
  • 4/6

Vi का 267 रुपये वाला प्रीपेड प्लान कंपनी की वेबसाइट और ऐप पर भी लिस्ट कर दिया गया है. इसमें बेनिफिट्स के तौर पर 25GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग दिया जाता है. इस प्लान में रोज SMS भी दिए जाते हैं. इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. 

Vi
  • 5/6

इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies and TV का एक्सेस भी मिलता है. Vi 267 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को अपने सभी 23 सर्किल में पेश किया है. इसे तीसरे पार्टी सोर्स जैसे Amazon Pay, Google Pay और Paytm से भी लिया जा सकता है. 

Vi
  • 6/6

वैसे यूजर्स जिनको डेटा की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ वॉयस कॉलिंग बेनिफिट्स के साथ वाले प्लान देख रहे हैं वो Vi का 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान ले सकते हैं. इस प्लान में 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनट्स के अलावा लोकल और नेशनल कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकंड्स के दर से 28 दिन के लिए चार्ज किए जाते हैं.  

Advertisement
Advertisement