scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi: महज 51 रुपये के प्रीपेड प्लान में मिल रहा है हेल्थ इंश्योरेंस, कोविड -19 भी होगा कवर

Vi Prepaid Plans
  • 1/6

Vi (Vodafone Idea) ने 51 रुपये और 301 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है. इन दोनों प्लान्स की खास बात ये है कि इनमें ग्राहकों को हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा मिलेगा.

Vi Prepaid Plans
  • 2/6

Vodafone Idea ने आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस (ABHI) की साझेदारी के तहत Vi Hospicare को लॉन्च किया है. ऐसे में 51 रुपये और 301 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान्स को खरीदने पर ग्राहकों को हास्पिटल में एडमिड होने पर हर दिन 1,000 रुपये तक का निश्चित कवर और ICU में एडमिट होने पर हर दिन 2,000 रुपये तक का कवर मिलेगा.

Vi Prepaid Plans
  • 3/6

इस नए ऑफर के साथ दोनों कंपनियां एक बड़ी जनसंख्या जो किसी भी योजना के तहत शामिल नहीं हैं, उन्हें इन-बिल्ट हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा देने का लक्ष्य लेकर चल रही हैं. कंपनी की एक रिलीज के मुताबिक, इस ऑफर में कोविड -19 या पहले से मौजूद किसी भी बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होना शामिल है.

Advertisement
Vi Prepaid Plans
  • 4/6

साथ ही कंपनी ने ये भी कहा है कि 18 से लेकर 55 साल तक का कोई भी व्यक्ति इस ऑफर का फायदा उठा सकता है. साथ ही इसमें गंभीर बीमारियों के कोई वेटिंग पीरियड नहीं है. कंपनी ने ये भी बताया है कि इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए बीमाधारक को कम से कम 24 घंटे के लिए अस्पताल में भर्ती होना जरूरी है.

Vi Prepaid Plans
  • 5/6

Vi के 51 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो ग्राहरकों को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 500 लोकल और नेशनल SMS का फायदा मिलेगा. साथ ही इसमें आदित्य बिड़ला हेल्थ इंश्योरेंस का फायदा भी ग्राहकों को मिलेगा. कंपनी ने प्लान की जानकारी देते हुए लिखा है कि इंश्योरेंस का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो अच्छी हेल्थ वाले हैं और कोई जोखिम वाली नौकरी ना करते हों.

 

Vi Prepaid Plans
  • 6/6

दूसरी तरफ 301 रुपये वाले प्लान के बारे में बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS का फायदा मिलेगा. ये प्लान भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आएगा. साथ ही इसमें फ्री नाइट टाइम डेटा, वीकेंड डेटा रोलओवर और Vi मूवीज एंड TV का फ्री ऐक्सेस भी ग्राहकों को मिलेगा. इन सबके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस का भी फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement