scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi ने इन दो सर्किलों में शुरू की WiFi कॉलिंग सर्विस, दो नए प्रीपेड प्लान्स भी हुए लॉन्च

Vi introduces WiFi calling
  • 1/6

Vi (Vodafone Idea) ने भारत में अपनी वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक इस नई सेवा को शुरुआत में चुनिंदा सर्किलों में ही उपलब्ध कराया गया है. कंपनी द्वारा वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की टेस्टिंग पिछले कुछ समय से की जा रही थी. इसके अलावा Vi ने 59 रुपये और 65 रुपये के दो नए प्रीपेड प्लान्स भी लॉन्च किए हैं.

 

Vi introduces WiFi calling
  • 2/6

टेलीकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Vi की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस को लॉन्च किए जाने की पुष्टि कस्टमर सपोर्ट ऑफिशियल द्वारा  ट्विटर पर एक यूजर क्वेरी को रिस्पॉन्ड करते वक्त की गई है.

Vi introduces WiFi calling
  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक ऑफिशियल द्वारा एक मैसेज यूजर को भेजा गया है, जिसमें लिखा गया है कि ये सर्विस महाराष्ट्र और गोवा और कोलकाता सर्किल के लिए लागू है. मैसेज में ये भी लिखा गया है कि इस सर्विस की शुरुआत मंगलवार से ही कर दी गई है.

Advertisement
Vi introduces WiFi calling
  • 4/6

पुरानी रिपोर्ट्स के मुताबिक Vi द्वारा वाई-फाई कॉलिंग सर्विस की टेस्टिंग पिछले कुछ समय से की जा रही थी. देश में जियो और एयरटेल द्वारा पहले से ही वाई-फाई कॉलिंग सेवा उपलब्ध कराई जाती है. इस नई सेवा के आने से यूजर्स लो नेटवर्क एरिया में रहने पर वाई-फाई कॉलिंग में स्विच कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपना हैंडसेट अपडेट करने की जरूरत पड़ सकती है.

Vi introduces WiFi calling
  • 5/6

नई सेवा की शुरुआत करने के साथ ही Vi ने 59 रुपये और 65 रुपये वाले दो नए प्रीपेड प्लान्स भी लॉन्च किए हैं. ये जानकारी OnlyTech के हवाले से मिली है. इन दोनों प्लान्स को MyVi.in साइट पर गुजरात और महाराष्ट्र और गोवा सर्किल के लिए लिस्ट किया गया है. 

Vi introduces WiFi calling
  • 6/6

कंपनी के 59 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 30 मिनट की वॉयस कॉलिंग और 65 रुपये वाले प्लान में 52 रुपये का टॉकटाइम  और 100MB डेटा मिलेगा. दोनों ही प्लान्स की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इन्हें बतौर कॉम्बो प्लान लिस्ट किया गया है. कंपनी के पास  59 रुपये और 65 रुपये वाले प्लान्स पहले भी थे. लेकिन इनकी वैलिडिटी और फायदे अलग थे.

 

Advertisement
Advertisement