IPL खत्म होने वाला है. इसके फाइनल मैच का लोगों को इंतजार है. ऐसे में आप भी सस्ते में IPL देखना चाहते हैं तो आप Vi (Vodafone Idea) के नए Prepaid Plan का फायदा उठा सकते हैं. कंपनी लगभग 150 रुपये में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन दे रही है.
Vodafone Idea के 151 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ 3 महीने के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. इसके अलावा इस प्लान में डेटा भी दिया जाता है. कंपनी नए 151 रुपये वाले ऐड ऑन पैक में 8GB डेटा देती है.
ये हाई स्पीड डेटा की वैलिडिटी 30 दिनों की है. आपको बता दें Vodafone Idea का ये प्लान ऐड-ऑन पैक है. इस वजह से इसमें अनलिमिटेड कॉल्स और मैसेज के बेनिफिट्स आपको नहीं मिलेंगे. इस प्लान को हाल ही में लॉन्च किया गया था.
हालांकि, इस ऐड-ऑन पैक के साथ Vodafone Idea Disney+ Hotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन 3 महीने के लिए देता है. इस वजह से आप केवल मोबाइल पर ही Disney+ Hotstar को यूज कर पाएंगे. इससे आप IPL 2022 के मैच, मूवी और टीवी शोज के अलावा हॉटस्टार के एलिजिबल कंटेंट को भी देख सकते हैं.
इससे पहले Vodafone Idea ने यूजर्स के लिए Vi Hero Unlimited Campaign लॉन्च किया था. इसमें यूजर्स को कई ऑफर्स दिए जाते हैं. इसमें कंपनी 2GB एक्सट्रा डेटा के अलावा अनलिमेटेड नाइट डेटा भी देती है.