Vodafone Idea (Vi) ने अपने नए प्रीपेड ऐड-ऑन को लॉन्च किया है. Vi के इस ऐड ऑन पैक के साथ SonyLIV Premium का एक्सेस दिया जा रहा है. इस पैक में SonyLIV प्रीमियम मोबाइल-ओनली सब्सक्रिप्शन 28 दिन के लिए दिया जाता है.
Vodafone Idea के नए प्रीपेड ऐड-ऑन पैक की कीमत 82 रुपये है. इस ऐड ऑन पैक लॉन्च करने के लिए Vodafone Idea और SonyLIV ने पार्टनरशिप की. जिसका मकसद प्रीपेड कस्मटर्स को ओटीटी बेनिफिट्स देना है.
सेलेक्टेड प्रीपेड यूजर्स को कंपनी Vi Movies and TV का भी सब्सक्रिप्शन दे रही है. इसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि इससे 450 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जाता है. इसमें न्यूज चैनल्स के अलावा दूसरे ओटीटी ऐप्स के प्रीमियम कंटेंट है.
Vodafone Idea के 82 रुपये वाले ऐड ऑन पैक से SonyLIV Premium एक्सेस मिलता है. जिससे यूजर्स UEFA Champions League, WWE, Bundesliga और UFC स्पोर्ट्स स्ट्रीम के अलावा Scam 1992 — The Harshad Mehta Story, Mahrani और Gullak Season: 3 जैसे ओरिजिनल कंटेंट को देख सकेंगे.
आपको बता दें कि Vi पैके के साथ मिलने वाला SonyLIV Premium सब्सक्रिप्शन मोबाइल डिवाइस तक लिमिटेड है. इसका मतलब आप उपलब्ध कंटेंट को अपने टीवी पर नहीं देख सकेंगे. SonyLIV के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति महीने है.