Vi (Vodafone Idea) ने अपने सब्सक्राइबर्स को लाइव स्पोर्ट्स, एक्सक्लूसिव हॉटस्टार स्पेशल्स और मूवीज ऑफर करने के लिए Disney+ HotStar के साथ साझेदारी की है. टेलीकॉम कंपनी ने नए प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स पेश किए हैं, जिनमें एक साल के लिए Disney+ HotStar VIP सब्सक्रिप्शन का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.
आपको बता दें कि एक साल के Disney+ HotStar VIP सब्सक्रिप्शन की खुद की कीमत 399 रुपये है. ये नया ऑफर Vi के सभी मौजूदा टेलीकॉम सर्विस एरिया में लागू होगा. VIP सब्सक्रिप्शन का फायदा ग्राहकों को कंपनी के चुनिंदा प्लान्स में मिलेगा.
इस सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को लाइव स्पोर्ट्स, हॉटस्टार स्पेशल्स, इंडियन मूवीज, Disney+ मूवीज और TV से पहले Star TV के शोज को देखने का मौका मिलेगा.
प्रीपेड ग्राहक Disney+ HotStar VIP सब्सक्रिप्शन का फायदा उठाने के लिए 401 रुपये, 501 रुपये, 601 रुपये या 801 रुपये वाला प्लान खरीद सकते हैं. कंपनी का 401 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी, रोज 3GB डेटा (16GB एडिशनल डेटा), रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है.
इसी तरह 501 रुपये वाले प्लान में 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान 75GB डेटा मिलेगा. वहीं, 601 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 56 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 3GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेगा. साथ ही में कंपनी 32GBG एक्सट्रा भी देगी है. ऐसे में इसमें टोटल 200GB डेटा का फायदा ग्राहकों को होगा.
वहीं, जो ग्राहक 801 रुपये वाला प्लान खरीदेंगे उन्हें 84 दिन की वैलिडिटी के दौरान रोज 100SMS, रोज 3GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल्स मिलेंगे. इसमें भी ग्राहकों को 48GB डेटा एडिशनल तौर पर मिलेगा. ऐसे में टोटल डेटा 300GB हो जाएगा. दूसरी तरफ 499 रुपये और इससे ऊपर वाले सभी पोस्टपेड प्लान्स में भी इस VIP सब्सक्रिप्शन का फायदा ग्राहकों को मिलेगा.