scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi (वोडाफोन आइडिया): इन प्रीपेड प्लान्स में वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ रोज मिलता है 4GB डेटा

Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 1/6

अगर आप Vi (वोडाफोन आइडिया) के ग्राहक हैं और ज्यादा डेटा वाला प्लान खोज रहे हैं. तो हम यहां आपको उन बेस्ट प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें रोज 4GB डेटा ऑफर किया जाता है. साथ ही इन प्लान्स में वीकेंड रोलओवर का फायदा भी मिलता है. अगर आप उनमें से है, जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है, तो ये प्लान्स आपके लिए फायदेमंद हैं. क्योंकि आप वीकेंड डेटा रोलओवर होने की वजह से हफ्ते का बचा डेटा वीकेंड में शिफ्ट भी कर पाएंगे. ऐसे टोटल तीन प्लान्स हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में.

Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 2/6

299 रुपये वाला प्लान:

ये प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. डबल डेटा ऑफर होने की वजह से इस प्लान में रोज 4GB डेटा मिलता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS का लाभ भी ग्राहकों को दिया जाता है. इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies & TV ऐक्सेस और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाता है.

Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 3/6

449 रुपये वाला प्लान:

कंपनी का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में ग्राहकों को डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 2+2=4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.

Advertisement
Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 4/6

इसके अलावा इस प्लान में Vi Movies & TV ऐक्सेस और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा भी ग्राहकों को मिलता है.

Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 5/6

699 रुपये वाला प्लान:

Vi का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में भी डबल डेटा ऑफर के तहत रोज 4GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं.

Vi Plans With 4GB Daily Data
  • 6/6

साथ ही इस प्लान में  भी Vi Movies & TV ऐक्सेस और वीकेंड डेटा रोलओवर का फायदा भी ग्राहकों को दिया जाता है.

Advertisement
Advertisement