scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi के इन तीन प्रीपेड प्लान्स में मिलता है डबल डेटा ऑफर, देखें लिस्ट

Vi Prepaid Plans
  • 1/6

Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने यूजर्स को डबल डेटा ऑफर देता है. भारत में दूसरी कोई टेलीकॉम कंपनी नहीं है, जो अपने ग्राहकों को ऐसा ऑफर देती हो. आपको बता दें डबल डेटा ऑफर के तहत ग्राहकों को चुनिंदा प्रीपेड प्लान्स डबल डेटा ऑफर किया जाता है. उदाहरण के तौर पर बताएं तो अगर आपको किसी प्लान में 1.5GB डेटा मिलता है और ये प्लान अगर डबल डेटा ऑफर के साथ आता है, तो आपको इसमें 3GB डेटा मिलेगा.

Vi Prepaid Plans
  • 2/6

मौजूदा वक्त में कंपनी के तीन प्रीपेड प्लान्स डबल डेटा ऑफर के साथ आते हैं. ये प्लान्स 299 रुपये, 449 रुपये और 699 रुपये वाले हैं. तीनों में ही यूनिक डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.

Vi Prepaid Plans
  • 3/6

299 रुपये वाला प्लान

ये प्लान डबल डेट ऑफर के साथ आता है. इसमें रोज 4GB डेटा (बिना ऑफर 2GB) दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की है. साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. इन सबके अलावा प्लान के साथ Vi Movies & TV का ऐक्सेस भी दिया जाता है.

Advertisement
Vi Prepaid Plans
  • 4/6

449 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान के तहत ग्राहकों को रोज 4GB डेटा (बिना ऑफर 2GB) दिया जाता है. साथ ही इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS भी मिलते हैं. साथ ही इसमें Vi Movies & TV का फ्री OTT सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. हालांकि, इसकी वैलिडिटी 56 दिन की है.

Vi Prepaid Plans
  • 5/6

699 रुपये वाला प्लान

ये आखिरी प्लान है जिसमें कंपनी डबल डेटा ऑफर मुहैया कराती है. इसमें भी बाकी दो प्लान्स की ही तरह रोज 4GB डेटा (बिना ऑफर 2GB) दिया जाता है. साथ ही इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS दिए जाते हैं. इन सबके अलावा इसमें Vi Movies & TV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.

 

Vi Prepaid Plans
  • 6/6

गौर करने वाली बात ये भी ऊपर बताए गए तीनों ही प्लान्स वीकेंड डेटा रोलओवर के साथ आते हैं. ये Vi द्वारा पेश किया गया एक ऐसा ऑफर है, जिसके तहत यूजर्स पूरे हफ्ते का बचा हुआ डेटा वीकेंड में शिफ्ट कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement