scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi (वोडाफोन आइडिया) अपने ग्राहकों को दे रहा है 1GB फ्री डेटा, इतने दिनों की है वैलिडिटी

Vi is offering free data
  • 1/5

Vodafone Idea अब रीब्रांड होकर Vi हो चुका है और फिलहाल कंपनी अपने ग्राहकों को 1GB फ्री 4G डेटा ऑफर कर रही है. Vi भारत में तेजी से अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के बारे में सोच रहा है. इसके लिए कंपनी सारे प्रयास कर रही है.

Vi is offering free data
  • 2/5

इसी प्रयास के मद्देनजर कंपनी अब अपने जा चुके और इनएक्टिव ग्राहकों को वापस लाना चाह रही है. ऐसे कई ग्राहक हैं जो काफी एक्टिव तरीके से Vi के सिम कार्ड्स ना कॉल और ना ही डेटा के इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, ये सिम कार्ड्स उनके डिवाइसेज में मौजूद हैं. कंपनी इन्हीं ग्राहकों में अपना प्रॉफिट देख रही है और उन्हें फ्री डेटा ऑफर कर रही है. 

Vi is offering free data
  • 3/5

टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, एक प्रमोशनल ऑफर के तहत Vi द्वारा अपने मौजूदा ग्राहकों को 1GB 4G डेटा फ्री दिया जा रहा है. इस 1GB 4G डेटा की वैलिडिटी केवल 7 दिन की है. यानी अगर इस पीरियड के दौरान इस डेटा का इस्तेमाल नहीं हुआ तो ये एक्सपायर हो जाएगा.

Advertisement
Vi is offering free data
  • 4/5

इस कदम से ये माना जा सकता है कि Vi अपने पुराने ग्राहकों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा है. साथ ही Vi द्वारा अपने प्रीपेड प्लान्स में कुछ आकर्षक फायदे भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.

Vi is offering free data
  • 5/5

Vi के हर प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में अब MPL कैश और Zomato पर डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. हालांकि, ग्राहकों को पूरी तरह से वापस लाने और लंबे समय तक बनाए रखने के लिए कंपनी को कुछ और प्रयास भी करने होंगे.

Advertisement
Advertisement