Vivo Y53s को वियतनाम में लॉन्च कर दिया गया है. ये चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Vivo Y53s 5G का 4G वेरिएंट है. नया फोन बजट रेंज वाला है और ये Y53s 5G से थोड़ा अलग है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और MediaTek प्रोसेसर दिया गया है.
Vivo Y53s के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत VND 6,990,000 (लगभग 22,700 रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक ग्रीन और ब्लू पर्पल कलर में उतारा गया है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग और वियतनाम में सेल डेट को लेकर जानकारी नही दी गई है.
Vivo Y53s के स्पेसिफिकेशन्स
डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर चलता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.58-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G80 प्रोसेसर मौजूद है.
फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है. वहीं, इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, GPS और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट मौजूद है.