हाल ही में Airtel और Jio ने 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था. अब Vodafone Idea (Vi) ने भी 30 और 31 दिन वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च कर दिया है. Vodafone Idea के 30 दिन वाले प्रीपेड प्लान की कीमत 327 रुपये रखी गई है.
Vodafone Idea ने 327 रुपये के अलावा 337 रुपये वाला प्रीपेड प्लान भी लॉन्च किया है. इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिन की है. यानी जो कस्टमर्स 28 दिन वाले प्लान्स की जगह पूरे एक महीने वाले प्लान्स को चाहते थे वो इन रिचार्ज प्लान्स के साथ जा सकते हैं.
Vodafone Idea का 327 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉल और रोज 100SMS देती है. इस प्रीपेड प्लान में टोटल 25GB डेटा दिया जाता है. इसमें Vi Movies & TV Classic का भी सब्सक्रिप्शन भी फ्री में दिया जाता है.
Vodafone Idea का 337 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 31 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में कंपनी अनलिमिटेड कॉल और रोज 100SMS देती है. इस प्रीपेड प्लान में टोटल 28GB डेटा दिया जाता है. इसमें Vi Movies & TV Classic का एक्सेस भी दिया जाता है.
आपको बता दें कि Airtel ने भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ दो नए प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया है. Airtel ने 296 रुपये वाला प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इसमें 30 दिन के लिए 25GB डेटा दिया जाता है. इसके अलावा Airtel ने 310 रुपये का प्लान भी 30 दिन की वैलिडिटी के साथ लॉन्च किया है. इसमें 2GB डेली डेटा दिया जाता है.