इस महीने की शुरुआत में Airtel और Jio ने Disney+ Hotstar बेनिफिट्स से साथ आने वाले प्रीपेड प्लान्स (prepaid plans) को बंद कर दिया था. बाद में Airtel और Jio ने Disney+ Hotstar बेनिफिट वाले दूसरे प्रीपेड प्लान्स को भी बंद कर दिया. अब Vodafone Idea ने कुछ प्लान्स को बंद किया है.
Vodafone Idea या Vi Disney+ Hotstar बेनिफिट के साथ 501 रुपये, 601 रुपये, 701 रुपये और 901 रुपये वाले चार प्रीपेड प्लान दे रहा था. आपको बता दें कि Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन की कीमत 499 रुपये प्रति साल है.
अब Vodafone Idea ने Disney+ Hotstar बेनिफिट के साथ आने वाले 601 रुपये और 701 रुपये प्रीपेड प्लान को बंद कर दिया है. 601 रुपये वाले प्लान में 75GB डेटा 56 दिन की वैलिडिटी के साथ दिया जाता था. इसमें एक साल का Disney+ Hotstar का एक्सेस भी दिया जाता था.
701 रुपये वाला प्रीपेड प्लान डेली 3GB डेटा, Disney+ Hotstar का एक्सेस और अनलिमिटेड कॉल बेनिफिट के साथ आता था. इसे भी बंद कर दिया गया है. अब 501 रुपये और 901 रुपये वाले प्लान के साथ Disney+ Hotstar एक्सेस दिया जा रहा है.
Vodafone Idea का 501 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. जबकि Vodafone Idea का 901 रुपये वाला प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. Airtel 155 रुपये से शुरू होने वाले सभी प्लान्स के साथ Prime Video Mobile Edition ऑफर करता है.