scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio को टक्कर देने के लिए Vodafone-Idea इस प्रीपेड प्लान पर दे रहा है डिस्काउंट

Vi
  • 1/6

Vodafone Idea (Vi) अपने 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ डिस्काउंट कूपन दे रहा है. इस कूपन का यूज अगले रिचार्ज पर छूट पाने के लिए किया जा सकता है. इसके इस प्लान में रोज 1.5GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है.

Vi
  • 2/6

Vodafone Idea (Vi) के 249 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को 20 रुपये का डिस्काउंट कूपन दे रहा है. इस प्लान के साथ एडिशनल बेनिफिट्स जैसे Binge All Night और वीकेंड डेटा रॉल ओवर भी दिया जाता है. Binge All Night से यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड यूज कर सकते हैं. 

Vi
  • 3/6

वीकेंड डेटा रोल ओवर ऑफर से यूजर्स वीक पर बचे डेली डेटा को वीकेंड पर यूज कर सकते हैं. इसके साथ  मूवी स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी, न्यूज के लिए Vi movies and TV classics का एक्सेस मिलता है. 

Advertisement
Vi
  • 4/6

इस ऑफर को कंपनी तब लाई जब रिलायंस जियो अपने सेलेक्टेड रिचार्ज पर प्रीपेड कस्टमर्स को कैशबैक ऑफर कर रहा है. 

Jio
  • 5/6

Reliance Jio अपने तीन रिचार्ज 249 रुपये, 555 रुपये और 599 रुपये के रिचार्ज पर कैशबैद दे रहा है. ये कैशबैक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और MyJio ऐप से रिचार्ज करने पर दिया जाता है. कंपनी इसे Jio Mart Maha Cashback ऑफर कह रही है. 

Jio
  • 6/6

इस ऑफर से कस्टमर्स जो इन तीन में किसी एक प्लान से रिचार्ज करते हैं उन्हें 20 परसेंट का कैशबैक दिया जाता है. इससे 249 रुपये के रिचार्ज पर जियो कस्टमर्स 50 रुपये तक का कैशबैक ले सकते हैं.

Advertisement
Advertisement