scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi ने अनलिमिटेड डेटा के साथ पेश किया नया पोस्टपेड प्लान, जानें फायदे

New Postpaid Plan From Vi
  • 1/6

Vi (वोडाफोन-आइडिया) ने 948 रुपये का एक नया एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें Vi के पास एक अलग 699 रुपये का एंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेड प्लान है. नए प्लान की कीमत भी 699 रुपये ही रखी गई है. हालांकि, कंपनी सेकेंडरी ऐड-ऑन के लिए 249 रुपये एडिशनल चार्ज ले रही है. इससे ओवरऑल कीमत 948 रुपये (बिना टैक्स) हो रही है.

New Postpaid Plan From Vi
  • 2/6

नए 948 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो ये पोस्टपेड प्लान दो कनेक्शन्स के साथ आता है. पहला प्राइमरी कनेक्शन और दूसरा सेकेंडरी ऐड-ऑन कनेक्शन. Vi द्वारा प्राइमरी कनेक्शन के लिए अनलिमिटेड डेटा ऑफर किया जा रहा है. साथ ही किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS भी इस प्लान में मिलेगा. एक फायदे एक रेंटल पीरियड के लिए मिलेंगे.

New Postpaid Plan From Vi
  • 3/6

वहीं, दूसरी तरफ सेकेंडरी कनेक्शन को हर रेंटल में केवल 30GB डेटा मिलेगा. साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एक महीने के लिए 100SMS दिया जाएगा.

Advertisement
New Postpaid Plan From Vi
  • 4/6

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि प्राइमरी कनेक्शन की कीमत 699 रुपये रखी गई है और सेकेंडरी कनेक्शन की कीमत 249 रुपये रखी गई है. लेकिन Vi के ग्राहक सेकेंडरी कनेक्शन को रिमूव नहीं कर पाएंगे, क्योंकि ये इंटरटेनमेंट प्लस फैमिली पोस्टपेट प्लान में बंडल ही आएगा.

New Postpaid Plan From Vi
  • 5/6

हालांकि, कंपनी यूजर्स को प्राइमरी कनेक्शन में 5 और कनेक्शन जोड़ने की इजाजत देती है. हर कनेक्शन के लिए हर महीने 249 रुपये ग्राहकों को अलग से देने होंगे.

New Postpaid Plan From Vi
  • 6/6

948 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में एक साल के लिए फ्री ऐमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए Zee5 प्रीमियम और एक साल के लिए Vi मूवीज एंड टीवी ऐप सब्सक्रिप्शन भी ऑफर किया जाता है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि फिलहाल ये प्लान केवल यूपी ईस्ट सर्किल में ही उपलब्ध होगा.

Advertisement
Advertisement