scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vi ने लॉन्च किए चार नए प्रीपेड प्लान्स, हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

Vi new plans
  • 1/7

टेलीकॉम ऑपरेटर Vodafone Idea (Vi) ने चार नए प्लान्स लॉन्च किए है. Vodafone Idea (Vi) ने ये प्लान अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए लॉन्च किए है. इस प्रीपेड प्लान में 401 रुपये, 501 रुपये, 601 रुपये और 801 रुपये के प्लान शामिल है. Vodafone Idea (Vi) ने अपने 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में भी बदलाव किए है. 
 

Vi new plans
  • 2/7

401 रुपये के प्रीपेड प्लान में Vi अपने कस्टमर्स को डेली 3GB डेटा और 100SMS देती है. इस प्लान में 16GB का एक्सट्रा डेटा भी कंपनी की ओर से दिए जाते है. इस प्लान में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है. 

Vi new plans
  • 3/7

इसके अलावा Vi movies और TV का भी ऐक्सेस दिया जाता है. ये प्लान अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल के साथ आता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट एट नाईट और वीकेंड रॉलओवर डेटा बेनिफिट्स भी दिए गए है.  

Advertisement
Vi new plans
  • 4/7

501 रुपये के प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 75GB डेटा 56 दिनों के लिए दिया जाता है. इस प्लान के साथ कस्टमर्स को एक साल ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस और Vi movies और TV का भी ऐक्सेस दिया जाता है.

VI plans
  • 5/7

601 रुपये के प्रीपेड प्लान में कस्टमर्स को 56 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. इसमें डेली 3GB डेटा और 100SMS मिलता है. ये प्लान लोकल और नेशनल अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आता है. इस प्लान में 16GB का एक्सट्रा डेटा भी कंपनी की ओर से दिए जाते है. इस प्लान में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है. इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट एट नाईट और वीकेंड रॉलओवर डेटा बेनिफिट्स भी दिए गए है.  

VI plans
  • 6/7

801 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100SMS दिए जाते है.

VI plans
  • 7/7

इस प्लान में डेली 3GB डेटा मिलता है. इस प्लान में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सर्विस का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जाता है. इसके अलावा Vi movies और TV का भी ऐक्सेस दिया जाता है. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की है. इसमें हाई-स्पीड इंटरनेट एट नाईट और वीकेंड रॉलओवर डेटा बेनिफिट्स भी दिए गए है.    


 

Advertisement
Advertisement