scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Vodafone Idea ने इन यूजर्स के लिए फ्री रिचार्ज देने का ऐलान किया है

Vodafone Idea VI free offer
  • 1/6

Vodafone Idea (VI) ने कहा है कि भारत के 60 मिलियन लो इनकम यूजर्स को फ्री रिचार्ज दिया जाएगा. ये ऑफर एक बार के लिए ही है और इसे कंपनी ने कोरोना वायरस महमारी को देखते हुए शुरू किया है. 

Vodafone Idea VI free offer
  • 2/6

Vodafone Idea (VI) ने कहा है कि स्पेशल जेस्चर के तौर पर कंपनी कम इनकम ग्रुप यूजर्स के लिए वन टाइम फ्री रिचार्ज का ऑप्शन दे रही है. इसके तहत 50 और 79 रुपये के पैक्स दिए जाएंगे. 

Vodafone Idea VI free offer
  • 3/6

49 रुपये के पैक में 38 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा और 100MB डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. दूसरे पैक यानी RC79 की बाात करें तो ये कॉम्बो ऑफर है. इसके तहत यूजर्स 128 रुपये का डबल टॉक टाइम दिया जाएगा और 200MB डेटा मिलेगा. इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की होगी. 

Advertisement
Vodafone Idea VI free offer
  • 4/6

Vodafone Idea से पहले एयरटेल और रिलायंस जियो ने भी भारत के लो इनकम ग्रुप यूजर्स के लिए इस तरह का प्लान लॉन्च किया है. जियो के प्लान की बात करें तो इसमें जियो फोन यूजर्स को एडिशनल टॉक टाइम दिया गया. 

Vodafone Idea VI
  • 5/6

भारती एयरटेल की बात करें तो यहां कंपनी ने 49 रुपये का पैक फ्री कर दिया. कंपनी के मुताबिक ये ऑफर 55 मिलियन कम इनकम वाले ग्रुप के लिए. इस पैक के तहत 38 रुपये का टॉक टाइम और 100MB डेटा मिलता है. इसकी वैलिडिटी भी 28 दिनों की है. 

Vodafone Idea VI
  • 6/6

पिछले साल भी इन कंपनियों ने लो इनकम यूजर्स के लिए 10 रुपये का फ्री रिचार्ज दिया था. 

Advertisement
Advertisement