scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

5G का इंतजार भारत में जल्द होगा खत्म! इस दिन हो सकता है ऑफिशियली लॉन्च

5G
  • 1/6

5G की काफी चर्चा अभी देशभर में हो रही है. सभी के मन में ये सवाल है 5G को देश में कब लॉन्च किया जाएगा. अभी फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों को इसके ट्रायल के लिए इजाजत दे दी गई है. इसके लिए उन्हें स्पेक्ट्रम उपलब्ध करवा दिया गया है. इसकी उपलब्धता पर एक नई रिपोर्ट आई है. 

5G
  • 2/6

रिपोर्ट में बताया गया है देश में 5G कब उपलब्ध होगा. The Hindu Business Line की एक रिपोर्ट के अनुसार इस मामले के जानकार सरकारी अधिकारी की माने 5G जल्द भारत में लॉन्च होने वाला है. इसमें अब ज्यादा टाइम नहीं है. 

5G
  • 3/6

रिपोर्ट के अनुसार भारत में 5G को 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लॉन्च किया जा सकता है. यानी भारत में 5G 15 अगस्त 2022 को कमर्शियल तौर पर आ सकता है.

Advertisement
5G
  • 4/6

The Hindu Business Line को मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को प्रधानमंत्री इसे ऑफिशियली लॉन्च कर सकते हैं. इसमें सबसे बड़ा सरप्राइज ये देखने को मिलेगा सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर में कई भारतीय टेक्नोलॉजी का काफी ज्यादा यूज किया जाएगा. 

5G
  • 5/6

रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कई बड़ी कंपनी जैसे Ericsson, Nokia, Samsung और Qualcomm भारत में 5G हार्डवेयर पर काम कर रही है. Huawei और ZTE के बारे में जब पूछा गया तो सरकारी अधिकारी ने बताया कि कई दूसरी कंपनियां दुनिया के लिए 5G टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है. इसमें कई लोकल प्लेयर्स भी कैपेबल है. 

5G
  • 6/6

पिछले महीने की The Economic Times की एक रिपोर्ट के अनुसार 5G ऑक्शन अगले साल यानी 2022 के पहले क्वार्टर में हो सकता है. जबकि Business Line की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है इसका ऑक्शन इस साल के आखिरी में हो सकता है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो आप बहुत जल्द अपने 5G फोन पर 5G सर्विस का आनंद ले सकेंगे. 

Advertisement
Advertisement