WhatsApp के मॉडेड वर्जन GB WhatsApp के बारे में आपने भी जरूर सुना होगा. इसे लोग काफी सर्च कर रहे थे. GB WhasApp में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो आपको WhatsApp में भी देखने को नहीं मिलेंगे. ऐसे में सवाल उठता है क्या आपको WhatsApp का मॉडेड वर्जन यूज करना चाहिए या नहीं. इसी को लेकर हम आज बात करने वाले हैं.
सबसे पहले आपको बता दें कि GB WhatsApp भी WhatsApp का एक मॉडेड वर्जन ही है. GB WhatsApp में ज्यादा फीचर्स और यूजर्स की प्राइवेसी का ख्याल रखने का दावा किया जाता है. इस मॉडेड ऐप में कई ऐसे ऐप्स दिए गए हैं जो आपको ओरिजिनल वॉट्सऐप में देखने को नहीं मिलेंगे.
इसके कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें आप ज्यादा बड़े ग्रुप नेम रख सकते हैं. एक बार कई लोगों को मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स जैसे मैसेज पढ़ लेने के बाद भी ब्लू टिक का ना लगना वैगरह शामिल है.
इसके जरिए आप कॉन्टैक्ट को ऑटो रिप्लाई भी कर सकते हैं. ये ऐप अनऑफिशियल है इस वजह से आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको इसकी वेबसाइट से इसका APK फाइल डाउनलोड करना होता है.
यहां पर ध्यान देने वाली ये बात है कि फीचर्स के साथ डेवलपर्स इस ऐप को इस तरह बना सकते हैं कि वो आपकी जानकारी को हासिल कर सकें. ऐसे में आपके फोन में मैलवेयर को भी इंस्टॉल करने के चांस बढ़ जाते हैं.