scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Jio फ्री में दे रहा है 555 रुपये का रिचार्ज? WhatsApp वायरल मैसेज का सच

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp का उपयोग मैसेज भेजने के लिए किया जाता है. इस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp का उपयोग अब स्कैमर भी काफी करने लगे है. इस पर तरह-तरह के मैसेज भेज कर लोगों की निजी जानकारियां हासिल कर लेते हैं. अब WhatsApp पर नया मैसेज वायरल हो रहा है. 

JIO
  • 2/6

इस मैसेज में मुकेश अंबानी के पोते के जन्मदिन के अवसर पर 555 रुपये का रिचार्ज फ्री में देने का दावा किया जा रहा है. WhatsApp पर तेजी से वायरल हो रहे है इस मैसेज में कहा जा रहा है कि मुकेश अंबानी दादा बन चुके हैं. ये बता सब को पता है. 

JIO
  • 3/6

अब उनके पोते के जन्मदिन के अवसर पर रिलायंस की ओर से 555 रुपये का रिचार्ज मुफ्त में दिया जा रहा है. इस रिचार्ज का फायदा मैंने उठा लिया है. अब आपकी बारी है. ऑफर की वैलिडिटी डेट 30 मार्च तक बताई गई है. रिचार्ज करने लिए एक लिंक दिया गया है. यूजर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम वो लिंक यहां पब्लिश नहीं कर रहे हैं. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

Reliance Jio की तरफ से ऐसे किसी ऑफर की घोषणा नहीं की गई है. यूजर को यहां समझने की जरूरत है कि कंपनी वॉट्सऐप पर मैसेज फॉरवार्ड करके किसी ऑफर को जारी नहीं करती है. स्कैमर इस तरह के लिंक और मैसेज शेयर करते हैं ताकि आपकी निजी जानकारियां उनतक पहुंच सकें. उन जानकारियों का फायदा उठा कर स्कैमर आपके साथ ऑनलाइन बैकिंग फ्रॉड तक कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 5/6

वायरल हो रहे इस मैसेज को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने फर्जी बताया है. पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि ये लिंक मैलिशल वेबसाइट पर ले जाता है. इस पर क्लिक करने से आपकी कई जानकारियां स्कैमर तक पहुंच जाती है. 

WhatsApp
  • 6/6

स्कैमर इन जानकारियों का फायदा उठा कर आपके साथ ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम देते हैं. हम अपने पाठकों से अपील करते हैं कि इन स्कैमर के चक्कर में ना आएं. वॉट्सऐप या कहीं और अंजान लिंक पर क्लिक करने या उसपर अपनी निजी जानकारी देने से बचें.

Advertisement
Advertisement