scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Cryptocurrency से कर सकेंगे पेमेंट, जानिए क्या है Crypto Tax Fairness Act?

Cryptocurrency
  • 1/6

Cryptocurrency को मेनस्ट्रीम से जोड़ने के लिए अमेरिकी लॉकमेकर्स ने Crypto Tax Fairness Act इंट्रोड्यूश किया है. अमेरिकी सांसदों ने क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल मेनस्ट्रीम में एडॉप्ट करने के लिए Crypto Tax Fairness Act लाए हैं.

Cryptocurrency
  • 2/6

इसका उद्देश्य डिजिटल करेंसी को पेमेंट मैथेड में वैध इस्तेमाल बनाना है. अमेरिकी संसद के इस कदम का दूसरे देशों पर भी प्रभाव पड़ेगा, जिसके बाद क्रिप्टोकरेंसी नियमों को लेकर कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. 

Cryptocurrency
  • 3/6

David Schweikert और Suzan DelBene ने इस बिल को पेश किया है, जिसका सपोर्ट Tom Emmer और Dareen Soto ने किया है. सांसद ने बताया कि बिल वर्जुअल करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी से कई गई खरीदारी पर टैक्स लगाने के लिए एक व्यावहारिक स्ट्रक्चर तैयार करेगा. इससे क्रिप्टोकरेंसी के इस्तेमाल में विस्तार होगा. 

Advertisement
Cryptocurrency
  • 4/6

सांसद ने बताया कि मौजूदा विधान के मुताबिक, किसी भी तरह का क्रिप्टो गेन टैक्सेबल इनकम होगा, चाहे वह किसी भी साइज या पर्पज से किया गया हो. उन्होंने बताया कि मौजूदा नियम क्रिप्टो के रोजमर्रा के इस्तेमाल को नामुमकिन बनाता है और हमारी डिजिटल इकोनॉमी के ग्रोथ में बाधा डालता है.

Cryptocurrency
  • 5/6

Coin Center ने एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर Jerry Brito ने बताया कि आज आपको हर एक क्रिप्टोकरेंसी ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड रखना होता है. चाहे वह 10 हजार डॉलर का इन्वेस्टमेंट हो या फिर 99 सेंट का कोई ट्रांजेक्शन हो. 

Cryptocurrency
  • 6/6

बता दें कि हाल में ही भारत में भी क्रिप्टोकरेंसी पर टैक्स लगाया गया है. बजट 2022 में सरकार ने Cryptocurrency पर 30 परसेंट का टैक्स लगाया है. फाइनेंस बिल 2022-23 के मुताबिक, इनकम टैक्स एक्ट में एक नया सेक्शन 115BBH जोड़ा गया है. यह सेक्शन वर्चुअल करेंसी से होने वाली इनकम पर 30 परसेंट के रेट से इनकम टैक्स वसूली से संबंधित है.

Advertisement
Advertisement