WhatsApp ने 20 लाख से ज्यादा भारतीय अकाउंट्स को दिसंबर 2021 में बैन किया है. इसकी जानकारी ऐप ने अपने लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट में दी है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में WhatsApp ने 17 लाख अकाउंट्स बैन किए थे. बता दें कि WhatsApp हर महीने Compliance Report जारी करता है, जिसमें इस तरह की डिटेल्स होती हैं.
WhatsApp हर महीने Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code के तहत यह रिपोर्ट जारी करता है. मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की मानें तो इस रिपोर्ट में WhatsApp के उठाए गए कदम की डिटेल्स होती हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक का डेटा है.
इस महीने कुल 528 शिकायतें मिली हैं. WhatsApp ने कन्फर्म किया है कि पिछले साल दिसंबर में उन्होंने कुल 20,79,000 अकाउंट्स को भारत में बैन किया है. बता दें कि किसी अकाउंट के भारतीय होने की पहचान +91 से शुरू होने वाले फोन नंबर के आधार पर की जाती है.
कंपनी ने अपने लेटेस्ट रिपोर्ट में कहा है, 'शेयर किया गया डेटा 1 दिसंबर 2021 से 31 दिसंबर 2021 के बीच बैन किए गए भारतीय अकाउंट्स का है. इन अकाउंट्स को Abuse डिटेक्शन के आधार पर बैन किया है, जिसमें Report फीचर के आधार पर यूजर्स के दिए फीडबैड पर लिए गए एक्शन भी शामिल हैं. हम अपने काम में और पारदर्शिता लाते रहेंगे और भविष्य में अपने प्रयासों की जानकारी देंगे.'
WhatsApp का Abuse डिटेक्शन तीन स्टेज में पर काम करता है. यह किसी अकाउंट की रजिस्ट्रेशन, मैसेजिंग और नेगेटिव फीडबैक रिस्पॉन्स जैसे लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. प्लेटफॉर्म ने बताया है कि फीडबैक किसी यूजर के ब्लॉक करने या उनके रिपोर्ट के रूप में लिया जाता है.