WhatsApp बीटा में दो नए फीचर्स ऐड किए गए हैं. ये फीचर्स एंड्रॉयड यूजर्स के शामिल किए गए हैं. हालांकि, दोनों ही फीचर्स ज्यादा बड़े नहीं हैं. जो फीचर वॉट्सऐप बीटा में ऐड किए गए हैं उनमें से वॉयस नोट्स और दूसरा स्टिकर पैक से जुड़ा हुआ है. उम्मीद है कि जल्द ही इन फीचर्स को सभी एंड्रॉयड यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
WaBetaInfo के मुताबिक, फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी ने वॉट्सऐप बीटा में वॉयस नोट्स वेवफॉर्म्स को ऐड किया है. ऐसे में यूजर्स को अब वॉयस मैसेज में स्ट्रेट लाइन की जगह वेवफॉर्म नजर आएगा. ये फीचर वॉट्सऐप एंड्रॉयड वर्जन 2.21.13.17 में सभी बीटा टेस्टर्स को दिखाई देगा.
पब्लिकेशन के मुताबिक, कुछ यूजर्स को वॉयस नोट्स को किसी भी जगह से प्ले/पॉज करने में दिक्कत आ सकती है. क्योंकि, वॉयस वेवफॉर्म्स डार्क मोड में ज्यादा विजिबल नहीं है. ऐसे में इसे ऑपरेट करने में परेशानी हो सकती है. ये फीचर फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. मुमकिन है कि बाद में इसे iOS यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाए.
साथ ही एंड्रॉयड के पेश किए गए लेटेस्ट बीटा अपडेट के बाद यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स को स्टिक पैक्स भी फॉर्वर्ड कर पाएंगे. हालांकि, वही स्टिकर पैक्स फॉर्वर्ड हो पाएंगे जो वॉट्सऐप से डाउनलोड किए गए हों. आपको बता दें ये फीचर iPhone यूजर्स के लिए पहले से ही मौजूद है.
जो चेक करना चाहते हैं कि उन्हें ये फीचर मिला है या नहीं. वे वॉट्स्ऐप स्टिकर स्टोर ओपन कर एक स्टिकर पैक सेलेक्ट कर सकते हैं. ये स्टिकर स्टोर मैसेजिंग ऐप के इमोजी सेक्शन में दिखाई देगा.