scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp के वॉयस मैसेज में जुड़ा खास फीचर, बदल सकेंगे प्लेबैक की स्पीड

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp अपने ऐप अपडेट को जारी कर रहा है. इस अपडेट के बाद WhatsApp पर वॉयस मैसेज को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड पर प्ले किया जा सकता है. इस अपडेट को एंड्रॉयड के साथ आईफोन यूजर्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. 
 

WhatsApp
  • 2/6

एंड्रॉयड और आईफोन के अलावा ये फीचर WhatsApp Web और डेसक्टॉप क्लाइंट्स के लिए भी जारी किया जा रहा है. इससे आप वॉयस मैसेज के प्लेबैक स्पीड को 2x तक बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इस अपडेट में नए स्टिकर पैक Laugh It Off को भी जारी किया गया है. 

 

WhatsApp
  • 3/6

Laugh It Off स्टिकर पैक को एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स दोनों के लिए जारी किया गया है. इस स्टिकर पैक में 28 एनिमेटेड स्टिकर्स शामिल है. इसमें यूजर्स 28 स्टिकर्स में सेलेक्ट कर सकते हैं. 
 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

नए फीचर को यूज करने के लिए WhatsApp एंड्रॉयड वर्जन 2.21.9.15 और WhatsApp आईओएस वर्जन 2.21.100 होना चाहिए. इसमें प्लेबैक स्पीड टॉगल का ऑप्शन दिया गया है. इससे 1x to 1.5x और 2x पर वॉयस मैसेज प्ले को स्विच कर सकते हैं. 
 

WhatsApp
  • 5/6

ये टॉगल ऑडियो सीकबार के सामने उपलब्ध है. इससे प्लेबैक स्पीड को स्विच पर टैप कर वॉयस मैसेज को अलग-अलग स्पीड पर कंट्रोल किया जा सकता है. ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के अलावा वॉट्सऐप वेब और डेस्कटॉप क्लाइंट के लिए उपलब्ध है. 
 

WhatsApp
  • 6/6

WABetaInfo ने इसको सबसे पहले रिपोर्ट किया है. नए फीचर को WhatsApp Web और डेस्कटॉप वर्जन 2.119.6 पर यूज किया जा सकता है. नए अपडेट में यूजर को अगर कोई ग्रुप में मेंशन करता है तो @ का सिंबल चैट लिस्ट में दिखाया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement