scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp का मल्टी डिवाइस फीचर: चार डिवाइस में एक साथ चला सकेंगे सिंगल अकाउंट

WhatsApp
  • 1/9

WhatsApp मल्टी डिवाइस फीचर को जारी कर रहा है. इस फीचर पर WhatsApp कई सालों से काम कर रहा था. इस फीचर को फिलहाल लिमिटेड बीटा टेस्ट के लिए जारी किया गया है. इसके साथ WhatsApp मल्टी डिवाइस कैपेबिलिटी भी मौजूद है. इससे यूजर्स WhatsApp को फोन के अलावा एक साथ चार दूसरे डिवाइस में भी चला सकेंगे. 

WhatsApp
  • 2/9

WhatsApp ने कहा है हर डिवाइस सिक्योरिटी के सेम लेवल के साथ आएगा. इसका मतलब सेंकेंडरी डिवाइस में भी सभी चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ होंगे. WhatsApp के इस फीचर से आपको फोन को कनेक्ट करने के रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 
 

WhatsApp Multi Device
  • 3/9

सिर्फ एक फोन को चार दूसरे डिवाइस से लिंक किया जा सकता है. इस फीचर से दो फोन को मल्टी डिवाइस बीटा टेस्ट में लिंक नहीं किया जा सकता है. WhatsApp आने वाले टाइम में इसके लिए सपोर्ट ऐड करेगा ताकि इस तरह के ज्यादा डिवाइस को ऐड किया जा सकें. 

Advertisement
WhatsApp Multi Device
  • 4/9

WhatsApp ने एक ब्लॉग में बताया कि नए फीचर से WhatsApp को आप फोन के अलावा दूसरे चार डिवाइस पर भी एकसाथ चला सकेंगे. अगर आपके फोन की बैटरी खत्म भी हो जाती है फिर भी ये काम करेगा. इसके लिए नई टेक्नोलॉजी को डेवलप किया गया है. इससे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ-साथ आपका डेटा जैसे कॉन्टैक्ट नेम, चैट अर्काइव भी सिंक होता रहेगा.

WhatsApp
  • 5/9

इसके लिए वॉट्सऐप पहले एक सिंगल की का यूज करता था. अब हर डिवाइस के पास आइडेंटिटी के लिए अपना की होगा. कंपनी ने ये भी बताया कि स्पेशल फीचर की मदद से हैकर्स या साइबर क्रिमिनल्स से भी वॉट्सऐप अकाउंट सेफ रहेगा.  

WhatsApp
  • 6/9

इसके लिए वॉट्सऐप ने सिक्योरिटी कोड को बढ़ाया है. इससे अब सिक्योरिटी कोड यूजर के लिंक किए गए सभी डिवाइस के कॉम्बिनेशन को दिखाएगा. इसकी वजह से कोई भी या कॉन्टैक्ट मैसेज भेजने से पहले सभी डिवाइस को वेरिफाई कर लेंगे.

WhatsApp
  • 7/9

WhatsApp ने एक नई टेक्नोलॉजी ऑटोमैटिक डिवाइस वेरिफिकेशन को भी डेवलप किया है. ये आइडेंटिटी वेरिफिकेशन को कम करेगा. इस वजह से बार-बार सभी डिवाइस को वेरिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. 

WhatsApp
  • 8/9

यूजर्स को नए डिवाइस में लिंक करने के लिए QR कोड को अपने फोन से स्कैन करना होगा. ऐसा करने से यूजर्स देख सकेंगे उनका अकाउंट किन डिवाइस से लिंक है और उसे लास्ट कब यूज किया गया था. इसे जरूरत  पड़ने पर रिमोटली लॉगआउट भी किया जा सकता है. 

WhatsApp
  • 9/9

WhatsApp ने कहा है इसका प्लान इस फीचर को छोटे ग्रुप के यूजर्स के साथ टेस्ट करने का है. बीटा टेस्ट WhatsApp और WhatsApp Business ऐप बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो चुका है. ये लेटेस्ट WhatsApp बीटा पर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के लिए उपलब्ध है. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement