scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp यूजर्स अब iOS से एंड्रॉयड में कर सकते हैं चैट ट्रांसफर, ये है तरीका

WhatsApp Chat Transfer
  • 1/6

WhatsApp ने iOS से एंड्रॉयड के लिए चैट माइग्रेशन फीचर को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. इस फीचर को फिलहाल सैमसंग फोन्स के लिए पेश किया गया है. iOS से एंड्रॉयड के लिए चैट माइग्रेशन फीचर की घोषणा पिछले महीने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान की गई थी. हालांकि, तब इस फीचर को केवल लॉन्च हुए नए फोल्डेबल फोन्स के लिए जारी किया गया था.

WhatsApp Chat Transfer
  • 2/6

वॉट्सऐप ने अब चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर को काफी सारे सैमसंग फोन्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस फीचर के साथ वॉट्सऐप यूजर्स अपना अकाउंट इंफॉर्मेशन, प्रोफाइल फोटोज, पर्सनल चैट्स, ग्रुप चैट्स, पुराने चैट्स, मीडिया और सेटिंग्स iPhone से सैमसंग हैंडसेट में ट्रांसफर कर पाएंगे. हालांकि, वॉट्सऐप ने ये भी कहा है कि यूजर्स अपना कॉल लॉग्स और विजिबल नेम को ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे.

WhatsApp Chat Transfer
  • 3/6

वॉट्सऐप ने चैट हिस्ट्री ट्रांसफर फीचर के विस्तार की घोषणा एक ब्लॉग के जरिए की है. ये फीचर उन सैमसंग स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जिनके पास सैमसंग स्मार्टस्विच ऐप का 3.7.22.1 या इससे ज्यादा का वर्जन है और जो एंड्रॉइड 10 या उससे ऊपर के वर्जन पर चल रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि जल्द ही इस फीचर को दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
WhatsApp Chat Transfer
  • 4/6

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास पुराने iPhone में WhatsApp iOS 2.21.160.17 या इससे ज्यादा और नए सैमसंग फोन में WhatsApp Android 2.21.16.20 या इससे ज्यादा का वर्जन हो. साथ ही यूजर्स को पुराने iPhone वाला ही नंबर यूज करना होगा और सैमसंग फोन भी नया होना चाहिए. अगर फोन नया नहीं हो तो यूजर्स को चैट ट्रांसफर शुरू करने से पहले फैक्टरी रिसेट करने की जरूरत पड़ेगी.

WhatsApp Chat Transfer
  • 5/6

सबसे जरूरी बात ये है कि Samsung यूजर्स को चैट ट्रांसफर के लिए एक USB टाइप-सी टू लाइनटनिंग केबल की भी जरूरत होगी. केबल ट्रांसफर का ये मतलब होगा कि माइग्रेट किया गया डेटा क्लाउड स्टोरेज में नहीं जाएगा और इस डेटा को वॉट्सऐप भी नहीं देख पाएगा.

 

WhatsApp Chat Transfer
  • 6/6

WhatsApp चैट को iPhone से सैमसंग फोन में ऐसे करें माइग्रेट:

- सैमसंग फोन को ऑन करें और इसे  USB टाइप-सी टू लाइनटनिंग केबल के जरिए पुराने iPhone से कनेक्ट करें.

- सेटअप के लिए सैमसंग स्मार्ट स्विच स्टेप्स को फॉलो करें.

- नोटिफिकेशन दिखाई देने के बाद नए सैमसंग फोन में दिखाई दे रहे QR कोड को iPhone कैमरे से स्कैन करें.

- iPhone में स्टार्ट पर टैप करें और प्रोसेस के पूरा होने का इंतजार करें.

- इसके नए सैमसंग फोन में सेटअप करें.

- जैसे ही होम स्क्रीन आ जाएं, इसके बाद वॉट्सऐप शुरू करें और पुराने फोन नंबर से ही लॉग-इन करें.

- इसके बाद जसे ही नोटिफिकेशन दिखाई दे import पर टैप करें और प्रोसेस को पूरा होने दें.

-  नए फोन का एक्टिवेशन पूरा होने पर आपको आपके चैट्स नजर आएंगे. वॉट्सऐप ने कहा है कि डेटा पुराने iPhone में तब तक रहेंगे जब तक आप उन्हें डिलीट नहीं करते या ऐप को ही डिलीट नहीं करते.

Advertisement
Advertisement