WhatsApp काफी ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है. इसका इस्तेमाल दुनियाभर के अरबों के लोग करते हैं. लेकिन, अब केवल ये एक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नहीं रह गया है. WhatsApp पर मौजूद AI-पावर्ड चैटबोट की मदद से आप अपना एक्सपीरिएंस काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं.
इन चैट असिस्टेंट की मदद से आपको कई जानकारी वॉट्सऐप पर ही मिल जाएगी. इसके अलावा आप वॉट्सऐप से ही सब्जी तक ऑर्डर कर सकते हैं. इस पर आपको फ्लाइट असिस्टेंट भी मिल जाएगी. इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. यहां ऐसे ही काम के चैटबोट के बारे में बता रहे हैं.
WhatsApp से करें ग्रोसरी आइटम्स ऑर्डर
इसके लिए आपको जियोमार्ट चैटबोट की मदद लेनी होगी. आप सब्जी, डेली फूड आइटम्स, ग्रोसरी और दूसरे समान को ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको केवल अपने फोन में 7977079770 नंबर को सेव करना है और इस पर Hi लिखकर वॉट्सऐप मैसेज सेंड करना है.
इसके बाद आपको पूरा कैटेलॉग दिखाया जाएगा. इसमें आप जो आइटम्स खरीदना चाहते हैं उसे कार्ट में ऐड कर दें. इसके बाद आपको कार्ट लिस्ट सेंड करनी होगी और डिलीवरी एड्रेस एंटर करना होगा. इसके बाद आप डिलीवरी पर पेमेंट कर सकते हैं या ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
कैब बुक करना
कैब बुक करने के लिए आपको 7292000002 नंबर सेव करके रखना होगा. इससे आप सीधे लॉट्सऐप से ही Uber Cab बुक कर सकते हैं. इस पर भी आपको Hi लिखकर मैसेज सेंड करना होगा. फिर Uber ID और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लें. इसके बाद आप पिकअप औऱ ड्रॉप-ऑफ लोकेशन डालकर उबर बुक कर सकते हैं.
ट्रेन में फूड डिलीवरी
अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करते हैं तो आप Zoop का नंबर 7042062070 जरूर सेव रखें. आप इस नंबर पर वॉट्सऐप कर अपने लिए ट्रेन में फूड ऑर्डर कर सकते हैं. इसके लिए आपको PNR नंबर देना होगा. आप लिस्ट में से रेस्टोरेंट सेलेक्ट करके फूड ऑर्डर कर दें.