WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेज प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल टेक्स्ट, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, डॉक्यूमेंट शेयर और दूसरे कामों में होता है. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म का सपोर्ट कुछ डिवाइसेस से समय-समय पर खत्म करती रहती है. यानी उन फोन्स पर वॉट्सऐप को आप यूज नहीं कर पाएंगे.
वॉट्सऐप आने वाले कुछ महीनों में कई पुराने iPhones से सपोर्ट खत्म करेगी. इसी वजह से कंपनी ने बीटा टेस्टर्स को इन फोन्स पर लेटेस्ट अपडेट डाउनलोड करने से रोक दिया है. हालांकि, इन फोन्स पर वॉट्सऐप के ऑफलाइन होने की आखिरी तारीख 5 मई की है. वॉट्सऐप यूज करने के लिए यूजर्स को अपने फोन में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट इंस्टॉल करना होगा.
ऐसे यूजर्स जिन्होंने अपने iPhone को बीटा टेस्टिंग के लिए इनरोल किया है. उनके फोन में iOS 15.1 या इससे ऊपर का iOS होना चाहिए. इस बदलाव को WABetaInfo ने स्पॉट किया है. अगर आपका फोन iOS 14 पर काम करता है, तो आप पर भी इसका असर होगा.
आप बहुत ही आसानी से अपने iPhone का ऑपरेटिंग सिस्टम चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग ऐप में जाना होगा. यहां आपको General पर क्लिक करना होगा और फिर सॉफ्टवेटर अपडेट पर क्लिक करना होगा. यहां से आप लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल कर सकते हैं.
लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के बाद आपको वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन मिल जाएगा. वॉट्सऐप के लेटेस्ट अपडेट का प्रभाव मुख्यतः iPhone 6, iPhone 6 Plus और iPhone 5s पर पड़ेगा. वहीं स्टेबल वर्जन का इन फोन्स से सपोर्ट 5 मई को खत्म हो रहा है.
5 मई के बाद iPhone पर WhatsApp यूज करने के लिए iOS 15.1 या इससे ऊपर का ऑपरेटिंग सिस्टम जरूरी होगा. अगर आपके फोन में ये सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिल रहा है, तो इसका मतलब है कि आपको दूसरे फोन पर स्विच करने की जरूरत है.