WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ये नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है. अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इस ऐप का कलर चेंज किया जा रहा है. इसको लेकर कंपनी टेस्ट कर रही है.
रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp पुराने कलर की जगह नए कलर स्कीम पर काम कर रहा है. इसको अभी बीटा टेस्टर को टेस्ट के लिए उपलब्ध करवाया गया है. अगर टेस्टिंग सही रहती है तो इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
नया कलर स्कीम WhatsApp के लाइट और डार्क थीम दोनों के लिए है. इसे आसानी से नोटिस किया जा सकता है. इसमें बैकग्राउंड और सेंड बटन के कलर को बदला गया है. नए WhatsApp बीटा में ग्रुप बनाने की डेट को भी वापस लाया गया है. यानी ग्रुप कब बना इसको लेकर भी फिर से बताया जा रहा है.
ये बदलाव WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.21.18.1 में देखने को मिला है. इसे वॉट्सऐप के फीचर्स पर नजर रखने वाली साइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है.
इस नए कलर स्कीम के साथ जो सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है वो ये कि ये डार्क और लाइट दोनों थीम के साथ काम करता है. बीटा टेस्ट में WhatsApp का कलर अभी भी ग्रीन ही है लेकिन अब ये लाइटर शेड में है.
इन दोनों कलर में चेंज देखने के लिए आपको नए और पुराने कलर स्कीम को देखना होगा. इसमें सभी मेजर एलीमेंट्स जैसे टॉप बार, बैकग्राउंड और मैसेज बबल का कलर बदल दिया गया है. सेंड बटन के लिए भी चेंज किया गया है. सेटिंग मेन्यू को ग्रीन से ग्रे कर दिया गया है. सभी कुछ ठीक रहा तो इसे जल्द सबके लिए जारी किया जा सकता है.