इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ आता है. इसका मतलब WhatsApp पर आप जो भी चैट करते हैं वो सिक्योर होता है. इस वजह इसे हैक करना काफी मुश्किल है. लेकिन चैट बैकअप के केस में ऐसा नहीं होता है.
WhatsApp चैट जब क्लाउड पर स्टोर होता है तो एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन वाली स्थिति नहीं रहती है. यानी चैट अगर गूगल ड्राइव या iCloud पर स्टोर है तो उसे किसी क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर के थर्ड पार्टी से एक्सेस किया जा सकता है.
ये तब होता है जब किसी जरूरी जांच में किसी एजेंसी को इसकी जरूरत पड़ती है. प्राइवेसी को और ज्यादा बढ़ाने के लिए WhatsApp अब क्लाउड बैकअप पर स्टोर चैट्स को भी सिक्योर करने पर काम कर रहा है. इसे कंपनी हाल ही में एंड्रॉयड बीटा वर्जन के लिए टेस्ट कर रही थी.
अब ये फंक्शनलिटी iOS यूजर्स के लिए भी टेस्ट किया जाएगा. इसको लेकर WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में इसके डेवलपमेंट को लेकर बताया गया है. WABetaInfo ने इसको लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
इस स्क्रीनशॉट में इसके डेवलपमेंट को बताया गया है. इसमें एक ऑप्शन दिया गया है जिससे iCloud पर स्टोर हो रहे चैट्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को एनेबल करने का ऑप्शन दिया गया है. इससे ये ऑनऑथोराइज्ड एक्सेस से बचा जा सकता है.