scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

क्या आप भी WhatsApp पर फॉरवार्ड करते हैं फोटो? जरूर जान लें इस नए फीचर के बारे में

WhatsApp
  • 1/6

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पिछले साल एक फीचर टेस्ट कर रहा था. अब इस फीचर को कंपनी ने यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इससे यूजर्स का मैसेज फॉरवार्ड को लेकर एक्सपीरिएंस बदलने वाला है. यहां पर आप इस फीचर के बारे में बता रहे हैं. 

WhatsApp
  • 2/6

इसको लेकर वॉट्सऐप के आने वाले फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. इसमें बताया गया है कि वॉट्सऐप डेवलपर फीचर को इम्प्रूव कर रहे हैं. इससे मीडिया को कैप्शन के साथ फॉरवार्ड किया जा सकता है. 

WhatsApp
  • 3/6

इसको पिछले महीने iOS यूजर्स के लिए जारी किया गया था. मीडिया फॉरवार्ड कैप्शन फीचर से यूजर्स के पास डॉक्यूमेंट, इमेज, वीडियो और GIF को फॉरवार्ड करने पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. इससे यूजर्स फोटो के साथ अटैच कैप्शन को हटा या रख सकते हैं. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

WhatsApp पर जब आप किसी कैप्शन वाले मीडिया को फॉरवार्ड करेंगे तो आपकी स्क्रीन के बॉटम पर दो ऑप्शन्स आएंगे. इससे यूजर सेलेक्ट कर सकते हैं कि उनको कैप्शन के साथ मीडिया फाइल को फॉरवार्ड करना है या केवल फाइल को ही फॉरवार्ड करना है. 

WhatsApp
  • 5/6

ये उस समय काफी काम आएगा जब आप किसी मीडिया फाइल को बिना कैप्शन के फॉरवार्ड करना चाहते हैं. वॉट्सऐप यूजर्स को इसके बारे में अलर्ट देकर जानकारी भी दे रहा है. यूजर जब किसी मीडिया फाइल को फॉरवार्ड करते हैं तो उनको अलर्ट सेंड किया जा सकता है. 

WhatsApp
  • 6/6

ऐसे में ये काफी काम का फीचर है जब आप किसी इमेज को बिना कैप्शन के फॉरवार्ड करना चाहते हैं. कंपनी ने इस फीचर को जारी कर दिया है. हालांकि, सभी यूजर्स तक ये फीचर पहुंचने में कुछ समय लग सकता है. इससे पहले कंपनी ने इसमें प्रॉक्सी सर्वर का फीचर ऐड किया था. 

Advertisement
Advertisement