इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp यूजर के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को जारी करता रहता है. इसमें एक फीचर वॉयस मैसेज का भी है. हाल ही में WhatsApp ने वॉयस मैसेज के लिए एक नया फीचर जारी किया था.
इस फीचर से वॉट्सऐप पर वॉयस मैसेज को अलग-अलग स्पीड पर प्ले किया जा सकता है. अब कंपनी वॉयस मैसेज को लेकर फिर से नए फीचर पर काम कर रही है.
इसको लेकर वॉट्सऐप के नए फीचर पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार वॉट्सऐप Global Voice Message Player फीचर पर काम कर रहा है.
रिपोर्ट के अनुसार Global Voice Message Player फीचर से यूजर्स वॉयस मैसेज को तब भी सुन सकते हैं जब वो किसी खास कॉन्टैक्ट के चैट विंडो को बंद कर दें. ब्लॉग में ये भी कहा गया है कि इस फीचर का नाम इसलिए ऐसा दिया गया है क्योंकि ये वॉट्सऐप के किसी भी सेक्शन में काम करेगा.
ब्लॉग में ये भी कहा गया है वॉयस मैसेज को कभी भी रोका या बंद किया जा सकता है. ग्लोबल वॉयस मैसेज प्लेयर फीचर पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर की तरह काम करता है. लेकिन, इसमें एक बड़ा अंतर ये रहेगा कि इसे केवल वॉट्सऐप इंटरफेस पर ही पिन किया जा सकता है.