scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp: साल 2020 में ऐप में जोड़े गए ये टॉप 5 फीचर्स, यहां देखें लिस्ट

WhatsApp In 2020
  • 1/6

WhatsApp ने साल 2020 में कई फीचर्स लॉन्च किए. साथ ही कंपनी ने साल 2019 के कई फीचर्स को बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए इंप्रूव भी किया. इन फीचर्स की लिस्ट में नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल, पेमेंट फीचर, एडवांस्ड सर्च और डार्क मोड के नाम शामिल हैं. फिलहाल हम यहां आपको उन टॉप वॉट्सऐप फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल ऐड किए गए.

WhatsApp In 2020
  • 2/6

नया स्टोरेज मैनेजमेंट टूल:

कुछ हफ्ते पहले ही वॉट्सऐप ने स्टोरेज मैनेजमेंट टूल के नए और इंप्रूव्ड वर्जन को रिलीज किया है. ये काफी यूजफुल है. इसकी मदद से यूजर्स फॉर्वर्डेड फोटोज, वीडियो और फाइल्स को स्टोरेज मैनेजमेंट सेक्शन से चेक कर सकते हैं और उन्हें एक ही बार डिलीट भी कर सकते हैं. साथ ही यूजर्स किसी एक चैट के सभी मीडिया को सेपरेट तरीके से भी डिलीट कर सकते हैं.  साथ ही कंपनी ने एक डेडिकेटेड सेक्शन भी ऐड किया है, जो 5MB से ज्यादा बड़ी साइज के फाइल्स को दिखाता है. इसे सेटिंग्स> स्टोरेज एंड डेटा> मैनेज स्टोरज में जाकर देखा जा सकता है.

 

WhatsApp In 2020
  • 3/6

ग्रुप वीडियो/वॉयस कॉल में लोगों की संख्या बढ़ाई गई:

कोरोना वायरस के चलते इस साल लोगों को काफी ज्यादा वक्त घरों में गुजारना पड़ा. ऐसे में लोगों ने दोस्तो-रिश्तेदारों से बातचीत करने के लिए वीडियो कॉलिंग ऐप्स का बहुत इस्तेमाल किया. इस बीच चूंकि वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला ऐप है, इसलिए कंपनी ने बेहतर एक्सपीरियंस के लिए वॉयस और वीडियो कॉलिंग के लिए लोगों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया. पहले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा ग्रुप वीडियो या वॉयस कॉलिंग के केवल चार लोगों को ही अलाउ किया जाता था. इसे बदलकर कंपनी ने संख्या बढ़ाकर आठ यूजर्स तक कर दी. इसे सारे एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था.

Advertisement
WhatsApp In 2020
  • 4/6

वॉट्सऐप डार्क मोड:

इस साल की शुरुआत में वॉट्सऐप ने इस मोस्ट अवेटेड फीचर को अपने ऐप में ऐड किया था. ये फीचर ना सिर्फ आपकी आंखों को थोड़ा आराम देता है, बल्कि ये बैटरी भी बचाता है. जैसे ही आप इस फीचर को ऑन करेंगे, ये वॉट्सऐप के सारे सेक्शन्स के बैकग्राउंड को डार्क ग्रे कलर में कर देता है. इसे ऑन करने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर 'चैट्स' में टैप करना होगा. इसके बाद डिस्प्ले सेक्शन में जाकर 'थीम' में जाना होगा. यहां आपको तीन ऑप्शन्स- लाइट, डार्क और सिस्टम डिफॉल्ट नजर आएंगे. एंड्रॉयड 9 या इससे नीचे के यूजर्स को एक बैटरी सेवर ऑप्शन नजर आएगा. ये फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है.

WhatsApp In 2020
  • 5/6

वॉट्सऐप पेमेंट:

हाल ही में वॉट्सऐप ने भारत में पेमेंट्स फीचर को यूजर्स की बड़ी संख्या को उपलब्ध कराया है. अगर आपको ये फीचर मैसेजिंग ऐप में मिला है, तो आपके लिए पैसे लेना और देना काफी आसान है. हालांकि, 30 प्रतिशत कैप के चलते इस फीचर को केवल 20 मिलियन यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए किसी चैट विंडो को ओपन करें और पेमेंट्स में टैप करें. अगर आप इसे पहली बार इस्तेमाल कर रहे होंगे तो आपसे आपका बैंक अकाउंट सेट करने के लिए कहा जाएगा.

WhatsApp In 2020
  • 6/6

वॉट्सऐप एडवांस्ड सर्च:

साल 2020 में वॉट्सऐप में एडवांस्ड सर्च फीचर को भी ऐड किया है. इस ऑप्शन के जरिए यूजर्स अब फोटोज, ऑडियो, GIFs, वीडियोज के साथ ही  डॉक्यूमेंट्स और लिंक्स के साथ सर्च को फिल्टर कर सकते हैं. इस फीचर का उपयोग टॉप बार में सीधे सर्च आकइन में टैप कर किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement