scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp चैट्स लीक न हों, इसके लिए वॉट्सऐप टेस्ट कर रहा हे ये फीचर

WhatsApp chat backup encryption
  • 1/9

WhatsApp के चैट्स लीक होने की बड़ी वजहों में से एक क्लाउड बैकअप है. ऐसा इसलिए, क्योंकि WhatsApp के चैट्स एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, लेकिन बैकअप नहीं. 

 

Photo:WABetainfo

WhatsApp chat backup encryption
  • 2/9

आम तौर पर आए दिन इस तरह की खबरें आप सुनते होंगे. जहां वॉट्सऐप बैकअप से चैट्स या तस्वीरें लीक हो गईं. रिया चक्रवर्ती के मामले में भी इसी तरह से वॉट्सऐप चैट्स सामने आई थी. 

 

Photo:WABetainfo

WhatsApp chat backup encryption
  • 3/9

WhatsApp पिछले कुछ समय में बैकअप में भी एंड टु एंड एन्क्रिप्शन लाने की तैयारी कर रहा है. अब खबर ये है कि कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है. इसके तहत गूगल ड्राइव या iCloud पर बैकअप किए गए वॉट्सऐप चैट्स भी एंड टु एंड एन्क्रिप्टेड रहेंगे.
 

Advertisement
WhatsApp chat backup encryption
  • 4/9

एंड टु एंड एकन्क्रिप्शन से अगर आप फैमिलियर नहीं हैं तो बता दें कि ये एक एन्क्रिप्शन स्टैंडर्ड है. इसके तहत किए चैट्स सेंडर और रीसिवर के अलावा कोई और नहीं देख सकता है. यहां तक कंपनी भी चाह कर यूजर्स का ऐक्सेस नहीं कर पाती है. 
 

WhatsApp chat backup encryption
  • 5/9

WAbetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp beta 2.21.15.5 में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. इसे यूज करने के लिए यूजर्स को वॉट्सऐप बैकअप के लिए भी पासवर्ड की जरूरत होगी ताकि क्लाउड पर बैकअप सुरक्षित रहे. 

WhatsApp chat backup encryption
  • 6/9

बैकअप को रिस्टोर करने के लिए हमेशा पासवर्ड की जरूरत होगी. ये पासवर्ड सिर्फ यूजर्स के पास होगा ओर इसकी जानकारी वॉट्सऐप, फेसबुक, गूगल या ऐपल के पास नहीं होगी. 

WhatsApp chat backup encryption
  • 7/9

इस फीचर के तहत यूजर्स अगर पासवर्ड न रखना चाहे तो वो 64 डिजिट का एन्क्रिप्शन की भी यूज कर सकता है. अगर आप एन्क्रिप्टेड बैकअप की भूल गए हैं तो बिना उसके आप कभी बैकअप रिस्टोर नहीं कर सकेंगे. 

WhatsApp chat backup encryption
  • 8/9

अब तक ऐसा है कि अगर आपने अपने वॉट्सऐप का बैकअप गूगल ड्राइव या iCloud पर लिया है, तो इसे रिस्टोर करने के लिए किसी तरह की एन्क्रिप्शन की का यूज नहीं करना होता है. इसलिए अगर आपके गूगल अकाउंट या ऐपल अकाउंट ऐक्सेस किसी को मिल गया तो वो आपके चैट्स बैकअप से ऐक्सेस कर सकता है. 
 

WhatsApp chat backup encryption
  • 9/9

यानी अब इस फीचर के आने के बाद चैट बैकअप हर कोई ऐक्सेस नहीं कर पाएगा. यहां एन्क्रिप्शन की या पासवर्ड के जरिए सिर्फ उसी यूजर को इसका ऐक्सेसम मिलेगा जिसका चैट है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि इसे सभी लोगों के लिए कब जारी किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement