scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

क्या सुपर ऐप बनने की राह पर है WhatsApp? आ रहा है ये दिलचस्प फीचर

WhatsApp business directory feature
  • 1/6

क्या WeChat की तरह WhatsApp भी सुपर ऐप बनने की राह पर है? सुपर ऐप यानी ऐसा ऐप जहां से आप चैटिंग से लेकर कई काम कर सकते हैं. इसी के तर्ज पर वॉट्सऐप में एक फीचर दिया जाने वाला है. 

 

WhatsApp business directory feature
  • 2/6

वॉट्सऐप से पेमेंट कर सकते हैं, वॉट्सऐप से कॉलिंग कर सकते हैं, वॉट्सऐप पर बुकिंग भी कर सकते हैं. आने वाले समय में आप वॉट्सऐप से ये जान सकेंगे आपके आस पास कहां क्या है. 

WhatsApp business directory feature
  • 3/6

दरअसल WhatsApp एक फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. इसके तहत यूजर्स को वॉट्सऐप पर ही लोकल शॉप्स और सर्विस ढूंढने का ऑप्शन मिल जाएगा. WhatsApp हेड विल कैथकार्ट ने एक ट्वीट किया है. वॉट्सऐप पर कैटिगरी के हिसाब से आप सर्च कर सकते हैं. उदाहरण के तौर पर ग्रोसरी स्टोर या रेस्ट्रों के बारे में सर्च किया जा सकता है. 

Advertisement
WhatsApp business directory feature
  • 4/6

गौरतलब है कि वॉट्सऐप इन दिनों बिजनेस फीचर्स पर भी काफी फोकस कर रहा है. पिछले साल वॉट्सऐप ने कहा था कि दुनिया भर के 175 मिलियन लोग वॉट्सऐप बिजनेस अकाउंड डेली यूज करते हैं. 

WhatsApp business directory feature
  • 5/6

इन ऐप बिजनेस डायरेक्टरी फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है. इसे ब्राजील में टेस्ट किया जा रहा है और आने वाले समय में कंपनी टेस्टिंग का दायरा बढ़ा सकती है. 

गौरतलब है कि वॉट्सऐप ने हाल ही में एक नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया था जिससे लेकर काफी हंगामा हुआ. प्राइवेसी एक्स्पर्ट्स का कहना था कि इससे लोगों की प्राइवेसी खतरे में आएगा. 
 

WhatsApp business directory feature
  • 6/6

ये पॉलिसी दरअसल उन यूजर्स के लिए थी जो वॉट्सऐप बिजनेस के साथ कम्यूनिकेट करते हैं. इसलिए बाद में वॉट्सऐप ने ये साफ किया कि इससे एक आम यूजर को फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि बाद में इस पॉलिसी को ऑप्शनल बनाया दिया गया. 
 

Advertisement
Advertisement