इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp iOS यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है. इस फीचर को Disappearing Mode नाम दिया गया है. इस फीचर से iOS यूजर्स की प्राइवेसी पर फोकस किया जाएगा. ये पुराने फीचर से अलग होगा.
इस फीचर को WhatsApp के डेवलपमेंट पर नजर रखने वाले WABetaInfo ने स्पॉट किया है. WABetaInfo के अनुसार ये फीचर फिलहाल पब्लिक के लिए उपलब्ध नहीं है. इस फीचर को जल्द सभी के लिए जारी किया जा सकता है.
जब ये फीचर एनेबल रहेगा तो यूजर्स Disappearing Messages नए चैट को सेंड कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म पहले से Disappearing Messages को सिर्फ शुरू हो चुके चैट के साथ शेयर करने का ऑप्शन देता है. यानी अभी तक आप किसी से चैट करने के बाद ही डिसअपीयरिंग मैसेज को शुरू कर सकते हैं.
इसके आ जाने से नए चैट के साथ भी Disappearing Messages फीचर को यूज किया जा सकता है. पुराने फीचर को ऑन करने के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट या ग्रुप इन्फो में जाकर Disappearing Messages पर क्लिक करना होता है.
आने वाला Disappearing Messages फीचर ऐप सेटिंग के प्राइवेसी सेटिंग मौजूद रहेगा. अभी Disappearing Messages फंक्शनलिटी 7 दिन के बाद मैसेज को हटाने का सपोर्ट देता है. एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp इसमें 24 घंटे सपोर्ट पर काम कर रहा है.