scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp में वॉयस मैसेज के लिए जल्द आ सकता है ये फीचर, लिस्ट में हैं ये भी

New WhatsApp Feature
  • 1/6

WhatsApp जल्द ही वॉयस मैसेजेस को अलग-अलग प्लेबैक स्पीड में प्ले करने वाला फीचर ऐड कर सकता है. फिलहाल यूजर्स रिसीव हुए वॉयस मैसेज को केवल नॉर्मल स्पीड में चेक कर पाते हैं. हालांकि, नए फीचर से वॉयस मैसेजेस को स्लो या फास्ट स्पीड में भी सुना जा सकेगा.

New WhatsApp Feature
  • 2/6

WABetaInfo ने इस अपकमिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. इसमें देखा जा सकता है कि यूजर्स को तीन प्लेबैक स्पीड ऑप्शन्स मिलेंगे. ये 1.0X, 1.5X और 2.0X होंगे. ये फीचर सीधे तौर पर उपलब्ध होगा. इसके लिए आपको स्टेप्स नहीं फॉलो करने होंगे. जैसे ही आपको कोई वॉयस मैसेज रिसीव होगा. वॉट्सऐप इस पर प्लेबैक स्पीड बटन ऐड कर देगा.

 

New WhatsApp Feature
  • 3/6

रिपोर्ट के मुताबिक, वॉट्सऐप लोवर प्लेबैक स्पीड सपोर्ट भी आएगा, लेकिन इसे पब्लिक के लिए जारी नहीं किया जाएगा. क्योंकि इसका कोई खास मतलब नहीं होगा. नया फीचर अभी अंडर डेवलपमेंट है और ये iOS और एंड्रॉयड बीटा बिल्ड में उपलब्ध होगा. WABetaInfo ने ये भी दावा किया है कि इस नए फीचर को आने वाले हफ्तों में जारी कर दिया जाएगा.

 

Advertisement
New WhatsApp Feature
  • 4/6

आपको बता दें वॉट्सऐप मल्टी-डिवाइस सपोर्ट नाम के एक फीचर पर भी काम कर रहा है. इसे कंपनी आने वाले महीनों में प्लेटफॉर्म पर ऐड कर सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसे पहले iOS यूजर्स को फिर बाद में एंड्रॉयड वॉट्सऐप यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा.

New WhatsApp Feature
  • 5/6

WABetaInfo से मिली जानकारी के मुताबिक, वॉट्सऐपदो अलग-अलग तरह का मल्टी डिवाइस डेवलप कर रहा है. एक से आप मेन फोन को इंटरनेट से कनेक्ट किए बगैर वॉट्सऐप वेब का इस्तेमाल कर पाएंगे. दूसरे से आप अपने मेन वॉट्सऐप अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइसेज से कनेक्ट कर पाएंगे.

New WhatsApp Feature
  • 6/6

इसके अलावा कंपनी 'Encrypted Chat Backup' फीचर को भी पेश कर सकती है. वॉट्सऐप चैट्स पहले से ही एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं. लेकिन, इन चैट्स का बैकअप थर्ड पार्टी ऐप गूगल ड्राइव पर बनता है. ऐसे में वॉट्सऐप नया एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप ऑप्शन लाने की तैयारी कर रहा है. ये यूजर्स की प्राइवेसी को इंप्रूव करेगा और आपके अकाउंट को हैक होने से बचाएगा.

Advertisement
Advertisement