इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp एक नए फीचर को जारी कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स WhatsApp मिस हुए ग्रुप कॉल को ज्वाइन कर सकते हैं. WhatsApp यूजर्स वॉयस और वीडियो दोनों ग्रुप कॉल को रिज्वाइन कर सकते हैं.
WhatsApp के इस फीचर को लेकर काफी दिन से बात चल रही थी. अभी तक यूजर्स WhatsApp यूजर्स को ग्रुप कॉल ज्वाइन करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता था. लेकिन पहले से चल रहे कॉल के पार्टिशिपेंट किसी मेंबर को WhatsApp वॉयस या वीडियो कॉल के दौरान ऐड कर सकते हैं.
फेसबुक स्वामित्व वाले WhatsApp ने कहा कि ज्वाइनेबल किसी ग्रुप कॉल के आंसर देने के लिए इसके शुरू होने के साथ बाध्य नहीं करता है. इसके यूजर अपनी सुविधानुसार आंसर कर सकते हैं.
WhatsApp में मिस्ड ग्रुप कॉल को ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp के कॉल लॉग में जाना होगा. यहां आपको जिस चल रहे मिस्ड ग्रुप कॉल को ज्वाइन करना चाहते हैं इस पर ज्वाइन द कॉल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
WhatsApp ने नया कॉल इन्फो स्क्रीन भी बनाया है. इससे यूजर्स देख सकेंगे ग्रुप में किनलोगों को इन्वाइट किया गया लेकिन वो ज्वाइन नहीं किए. इसके अलावा आप कॉल के एक्टिव पार्टिशिपेंट को भी इस स्क्रीन से देख सकते हैं. इसमें इग्नोर बटन भी दिया गया है. इससे आप ज्वाइन के बटन को इग्नोर कर सकते हैं.