इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर UPI की भी सर्विस दी गई है. इससे यूजर्स एक-दूसरे पैसे भेज सकते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp Payments फीचर का यूज काफी कम लोग करते हैं. अब कंपनी इसको बढ़ावा देने के लिए कैशबैक ऑफर पर काम कर रही है.
एक लीक के अनुसार WhatsApp कैशबैक फीचर पर काम कर रहा है. इसे फ्यूचर अपडेट के साथ जारी किया जा सकता है. इससे ये WhatsApp Payments फीचर का यूज करने वाले यूजर्स को बढ़ाना चाहता है.
वॉट्सऐप पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. WABetaInfo के अनुसार वॉट्सऐप एक नए पेमेंट फीचर कैशबैक पर काम कर रहा है. ये फीचर भारत में जल्द जारी किया जा सकता है.
ये फीचर फिलहाल डेवलपमेंट में है और इसे अभी यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकते हैं. अभी ये फीचर बीटा वर्जन पर भी उपलब्ध नहीं है.
इसके बाकी फीचर्स के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है. इसको लेकर लीकर ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. इसमें गिफ्ट आइकन के साथ गेट कैशबैक ऑन योर नेक्सट पेमेंट लिखा हुआ है. लीकर के अनुसार इस फीचर को भारत UPI पेमेंट्स तक ही रखा जाएगा.