WhatsApp यूजर्स के लिए नए अपडेट को रिलीज कर रहा है. ये अपडेट एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है. इससे अपडेट के बाद यूजर को एक जरूरी फीचर कंपनी दे रही है. WhatsApp के इस फीचर से यूजर्स को बेहतर मैसेजिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा.
नए अपडेट में कई फीचर्स को भी जोड़ा गया है. इसमें अपने आपको मैसेज करना, डेट से मैसेज सर्च करने का फीचर, ड्रैग एंड ड्रॉप टू शेयर इमेज फीचर मिलेंगे. इस अपडेट में सर्च बाय डेट और ड्रैग एंड ड्रॉप टू शेयर इमेज को हाइलाइट किया गया है.
नए अपडेट को लेकर WhatsApp के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि यूजर्स किसी खास मैसेज को डेट के हिसाब से सर्च कर सकते हैं. सर्च बाय डेट अब चैट सर्च में ही सपोर्ट करेगा. इसके लिए आपको कॉन्टैक्ट से या ग्रुप इंफो में सर्च पर टैप करना है और कैलेंडर आइकन को सेलेक्ट करके डेट पिक करनी है.
यहां पर इसका पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं. इसके लिए आपको सबसे वॉट्सऐप को अपडेट करना है. फिर जिसके मैसेज को किसी खास डेट के लिए सर्च करना चाहते हैं उसका चैट विंडो को ओपन करें. अब आपको सर्च मैसेज पर टैप करना होगा.
आपको सर्च बार के राइट कॉर्नर में कैलेंडर आइकन दिखेगा. कैलेंडर आइकन पर टैप करके ईयर और मंथ को सेलेक्ट करें जिस डेट के मैसेज को आप सर्च करना चाहते हैं. फिर आपको जंप टू डेट पर टैप करना होगा. WhatsApp आपको सेलेक्टेड डेट से स्पेसिफिक मैसेज पर ले जाएगा.