WhatsApp अपने यूजर्स को कई तरह के फीचर्स ऑफर करता है. साथ ही कंपनी यूजर्स को नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए लगातार टेस्टिंग भी करती रहती है. मैसेज रिएक्शन्स नाम का एक फीचर जल्द ही ऐप में ऐड हो सकता है, क्योंकि कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है.
इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे पॉपुलर ऐप्स पहले से ही यूजर्स को मैसेज रिएक्शन नाम का फीचर ऑफर करते हैं. अब ये फीचर वॉट्सऐप में जल्द दस्तक दे सकता है. ये बात WaBetaInfo की एक हालिया रिपोर्ट में कही गई है.
आपको जानकारी ना हो तो बता दें इस फीचर के जरिए यूजर्स किसी मैसेज पर इमोजी आइकन्स के साथ रिएक्ट कर सकते हैं. ऐसा फीचर फेसबुक में भी मिलता है. चाहे कमेंट सेक्शन हो या मैसेंजर. यूजर्स दोनों ही जगह मैसेजेस पर रिएक्शन दे सकते हैं.
इंस्टाग्राम में इमोजी भेजने के लिए केवल मैसेज को प्रेस कर होल्ड करना होता है और पॉप-अप होने वाले इमोजी को सेलेक्ट करना होते है. उम्मीद है कि मैसेज रिएक्शन को इसी तरह से वॉट्सऐप के लिए भी उतारा जाए.
फिलहाल ये साफ नहीं है कि वॉट्सऐप में मैसेज रिएक्शन के लिए जो इमोजी मिलेंगे वो इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह होंगे या अलग होंगे. रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि ऐप का आउडेटेड वर्जन यूज करने पर यूजर्स को मैसेज रिएक्शन फीचर नहीं मिलेगा. ओल्ड वर्जन होने पर यूजर्स को अलर्ट भी किया जाएगा.