scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp को एक साथ चार डिवाइस पर चला सकेंगे, इन यूजर्स को जल्द मिल सकता है ये फीचर

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp का बहुप्रतीक्षित मल्टी डिवाइस फीचर जल्द आ सकता है. इससे यूजर्स एक साथ कई डिवाइस में एक ही WhatsApp अकाउंट चला सकते हैं. इस फीचर पर काफी समय से काम चल रहा था. अब जाकर इस फीचर को लेकर नया अपडेट आया है. 

WhatsApp
  • 2/6

एक रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp बीटा यूजर्स को ये फीचर जल्द ही मिल सकता है. मल्टी डिवाइस फीचर का अर्ली वर्जन बीटा यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है. WhatsApp इस पर काफी टाइम से काम कर रहा था. अब फाइनल फीचर सभी के लिए जारी करने से पहले WhatsApp जानना चाहता है यूजर्स इसके बारे में क्या सोचते हैं. 

WhatsApp
  • 3/6

इसके अलावा भी WhatsApp कई दूसरे फीचर्स पर काम कर रहा है जो डेवलपमेंट के फाइनल स्टेज में है. वॉट्सऐप के लेटेस्ट फीचर पर नजर रखने वाले Wabetainfo के अनुसार कंपनी मल्टी डिवाइस फीचर को पहले बीटा टेस्टर को टेस्ट करने के लिए कहेगी. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

रिपोर्ट के अनुसार इस फीचर का अर्ली वर्जन बहुत जल्द उपलब्ध हो सकता है. इस फीचर के आ जाने से यूजर्स WhatsApp Web को प्राइमरी डिवाइस में बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के भी चला सकते हैं. ये लिमिटेड बीटा प्रोग्राम हो सकता है. 

WhatsApp
  • 5/6

इस फीचर को यूज करने के लिए आपको लेटेस्ट बीटा वर्जन में WhatsApp ऐप को अपडेट करना होगा. मल्टी डिवाइस फीचर जैसा नाम से ही साफ है एक सिंगल अकाउंट को चार डिवाइस में एक साथ यूज किया जा सकता है. 

WhatsApp
  • 6/6

अभी फिलहाल फोन और कंप्यूटर पर भी WhatsApp को लॉगिन किया जा सकता है. इसके लिए भी प्राइमरी डिवाइस में नेट कनेक्टिविटी होनी जरूरी है. इसी को आसान बनाने के लिए WhatsApp काम कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement