scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp से शेयर कर सकेंगे हाई-क्वालिटी में वीडियो, जल्द आ सकता है ये शानदार फीचर

WhatsApp
  • 1/7

WhatsApp यूजर के एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए कई फीचर्स पर काम कर रहा है. एक खामी जिसको लेकर यूजर्स को काफी शिकायत रहती है वो दूर होने वाली है. कई यूजर्स की शिकायत रहती है WhatsApp से फोटो या वीडियो भेजने पर उसकी क्वालिटी कम हो जाती है. अब इसको ठीक करने पर WhatsApp काम कर रहा है. 

WhatsApp
  • 2/7

रिपोर्ट के अनुसार एक फीचर पर WhatsApp काम कर रहा है इससे वीडियो को भेजने से पहले क्वालिटी सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिया जाएगा. वीडियो जिसे WhatsApp से सेंड किया जाता है इसकी क्वालिटी भी कंप्रेस हो जाती है. 

WhatsApp
  • 3/7

दूसरे मैसेजिंग ऐप्स में ऐसा नहीं है. वो यूजर्स को बिना किसी लिमिटेशन के हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने की परमिशन देते हैं. अब WhatsApp भी इस बात को समझते हुए इसे ठीक करने की दिशा में काम कर रहा है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/7

इस पर Wabetainfo ने रिपोर्ट की है. Wabetainfo की रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स वीडियो को भेजने से पहले उसकी क्वालिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं. इस फीचर को एंड्रॉयड बीटा बिल्ड में स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है इसको लेकर यूजर्स को तीन ऑप्शन्स दिए जाएंगे. 

WhatsApp
  • 5/7

ये ऑप्शन्स वीडियो को किसी वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को भेजने से पहले दिए जाएंगे. इसमें पहला ऑप्शन ऑटो मोड है. इसमें WhatsApp अपने आप बेस्ट कंप्रेशन किसी स्पेसिफिक वीडियो का डिटेक्ट कर लेगा और उसे उस क्वालिटी में सेंड कर देगा.

WhatsApp
  • 6/7

दूसरे ऑप्शन के तौर पर यूजर्स बेस्ट क्वालिटी को सेलेक्ट कर सकते हैं. जैसा की नाम से ही साफ है इसमें बेस्ट क्वालिटी वीडियो सेंड किया जाएगा. इसमें अगर आपने हाई-रेज्यूलेशन में वीडियो शूट किया है तो आप उसे उसी क्वालिटी में सेंड भी कर सकते हैं. 

WhatsApp
  • 7/7

तीसरे ऑप्शन के तौर पर डेटा सेवर मोड दिया गया है. जब आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो  WhatsApp वीडियो को भेजने से पहले उसे कंप्रेस करेगा. ये फीचर्स फिलहाल डेवलपमेंट स्टेज में है और आने वाले टाइम में उपलब्ध हो सकते हैं.

Advertisement
Advertisement