scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp में जल्द आ सकता है इमेज वाला ये फीचर, चैटिंग हो जाएगी मजेदार

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp अपनने iOS और एंड्रॉयड यूजर्स को काफी सारे फीचर्स ऑफर करता है. अब ऐप ऐसा लग रहा है कि कंपनी एक नया और यूनिक फीचर अपने डेस्कटॉप वर्जन पर भी लाने की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी में है जिससे यूजर्स इमेज को स्टिकर में तब्दील कर पाएंगे.

WhatsApp
  • 2/6

तो ये काम कैसे करेगा? दरअसल, जब यूजर्स वॉट्सऐप में कोई नया पिक्चर अपलोड करेंगे तो  उन्हें कैप्शन बार के बगल में नया स्टिकर आइकन नजर आएगा. जब यूजर्स इस आइकन को सेलेक्ट करेंगे तो वॉट्सऐप इस इमेज को रेगुलर पिक्चर की जगह बतौर स्टिकर सेंड करेगा.

WhatsApp
  • 3/6

WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स ये वेरिफाई भी कर पाएंगे कि भेजी गई तस्वीर स्टिकर है या नहीं. ये फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है और जल्द ही इसे वॉट्सऐप के डेस्कटॉप यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल ये फीचर डेस्कटॉप बीटा वर्जन 2.2137.3 में उपलब्ध है.

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

रिपोर्ट में कहा गया है कि ये फीचर बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप का उपयोग किए तेजी से किसी इमेज को स्टिकर में तब्दील करने में काम आएगा. फिलहाल वॉट्सऐप इस फीचर को एंड्रॉयड या iOS के वॉट्सऐप बीटा में लाने की तैयारी में नहीं है.

WhatsApp
  • 5/6

साथ ही आपको बता दें पिछले महीने वॉट्सऐप ने वॉट्सऐप डेस्कटॉप के लिए बीटा प्रोग्राम लॉन्च किया था. ताकी यूजर्स नए फीचर्स टेस्ट कर पाएंगे. ये बीटा वर्जन विडोंज और macOS दोनों ही यूजर्स को उपलब्ध कराया गया था.

WhatsApp
  • 6/6

बीते दिनों ये भी जानकारी मिली थी कि वॉट्सऐप iOS यूजर्स के लिए वॉयस मैसेज ट्रांसक्रिप्शन फीचर की भी टेस्टिंग कर रहा है. ये नया फीचर बाद में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी जारी किया जा सकता है. फिलहाल वॉट्सऐप वॉयस मैसेज के लिए ट्रांसक्रिप्शन ऑफर नहीं करता है.

Advertisement
Advertisement