scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

WhatsApp पर मैसेज भेजने के दो दिन बाद भी कर सकेंगे डिलीट, कंपनी कर रही है काम, जानिए नई टाइम लिमिट

WhatsApp
  • 1/6

WhatsApp काफी पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. ये यूजर्स को कई फीचर्स देता है. इससे उनका एक्सपीरियंस बेहतर बनता है. इसी तरह का एक फीचर WhatsApp पर भेजे हुए मैसेज को सभी के डिलीट करने के लिए दिया गया है. 

WhatsApp
  • 2/6

नई रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp डिलीट मैसेज फॉर एवरीवन की टाइम लिमिट को बढ़ाने पर काम कर रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स भेजे गए मैसेज को 2 दिन 12 घंटे तक डिलीट कर सकते हैं. अभी इसे डिलीट करने के लिए लगभग 1 घंटे का समय मिलता है. 

WhatsApp
  • 3/6

WABetaInfo ने इसको लेकर रिपोर्ट किया है. इसको लेकर लगभग दो हफ्ते पहले भी रिपोर्ट किया गया था जब WhatsApp के एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर को जारी किया गया था. अब इस फीचर को WhatsApp iOS बीटा वर्जन 22.15.0.73 के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/6

इसको लेकर भी WABetaInfo ने ही रिपोर्ट किया है. वेबसाइट ने बताया है कि पहले इस फीचर की लिमिट 1 घंटा, 8 मिनट और 16 सेकेंड्स थी. अब इस लिमिट को बीटा यूजर्स के लिए बढ़ाया जा रहा है. हालांकि, जिन बीटा यूजर्स को ये फीचर अभी तक नहीं मिला है उन्हें दूसरे बीटा अपडेट के जरिए इस फीचर को जारी किया जाएगा. 

WhatsApp
  • 5/6

आपको बता दें कि WABetaInfo वॉट्सऐप के नए फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट है. इसके जरिए यूजर्स को वॉट्सऐप पर आने वाले नए फीचर्स के बारे में जानकारी मिलती है. एक और रिपोर्ट के अनुसार, WhatsApp एक और फीचर को टेस्ट कर रहा है. 

WhatsApp
  • 6/6

इससे यूजर्स वॉयस नोट को स्टेटस अपडेट में लगा सकेंगे. अभी वॉट्सऐप स्टोरी पर आप पिक्चर, वीडियो और टैक्सट ही शेयर कर सकते हैं. नए अपडेट के बाद वो वॉयस नोट भी लगा सकेंगे. बीटा अपडेट के बाद कंपनी फीचर को पब्लिक के लिए जारी करता है. इसे जारी होने में कुछ वक्त लग सकता है. 

Advertisement
Advertisement